Income Tax Raid: दिल्ली-मुंबई समेत BBC के 20 दफ्तरों पर IT का सर्वे, पुराने खातों को खंगाल रही टीम
Raid on BBC Office: बीबीसी के दफ्तर पर आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम दिल्ली और मुंबई समेत 20 दफ्तरों में सर्वे कर रही है. आयकर विभाग की टीम ने कर्मचारियों के फोन बंद करा दिए गए हैं और साथ ही किसी को परिसर में आने-जाने से रोक दिया है.
Trending Photos
)
Income Tax Raid on BBC Office: बीबीसी के दफ्तर पर आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम दिल्ली और मुंबई समेत 20 जगहों पर जांच कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, टैक्स चोरी के मामले में आयकर विभाग की टीम सर्वे कर रही है. टीम ने बीबीसी के दफ्तर को सील कर दिया है और कर्मचारियों को ऑफिस सेबाहर निकलने पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही आयकर विभाग की टीम कर्मचारियों को सिस्टम और मोबाइल इस्तेमाल करने पर भी रोक लगा दी है. आयकर विभाग की छापेमारी जानकारी लंदन स्थित BBC के दफ्तर में दे दी गई है. हालांकि, अभी तक इनकम टैक्स विभाग और बीबीसी की ओर से इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.