IMD Weather Update: मानसून ले रहा विदाई लेकिन थमेगा नहीं बारिश का सिलसिला, IMD ने इन राज्यों में जताया बारिश का पूर्वानुमान
Advertisement
trendingNow11890666

IMD Weather Update: मानसून ले रहा विदाई लेकिन थमेगा नहीं बारिश का सिलसिला, IMD ने इन राज्यों में जताया बारिश का पूर्वानुमान

Today Weather Update: मानसून ने देश के अधिकतर हिस्सों से विदाई लेनी शुरू कर दी है लेकिन बारिश का सिलसिला अभी थमा नहीं है. मौसम विभाग ने इस शनिवार तक विभिन्न राज्यों में बारिश का अपडेट जारी किया है. 

 

IMD Weather Update: मानसून ले रहा विदाई लेकिन थमेगा नहीं बारिश का सिलसिला, IMD ने इन राज्यों में जताया बारिश का पूर्वानुमान

IMD Weather Update of 28 September 2023: करीब 3 महीनों तक झमाझम बारिश के बाद मानसून अब विदाई लेने लगा है. मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पूर्वी मानसून की वापसी में लगभग 8 दिनों की देरी हुई है. इसके बावजूद अब 25 सितंबर से राजस्थान के कुछ हिस्सों से वापस जाना शुरू हो गया है. अगले 2-3 दिनों में पूर्वोत्तर और देश के अन्य क्षेत्रों से वापसी के लिए स्थितियां अनुकूल हैं. यह जानकारी मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय मोहपात्रा ने दी है. 

धीरे-धीरे लौट रहा मानसून

मृत्युंजय मोहपात्रा ने कहा कि हर साल मानसून की विदाई (Today Weather Update) आमतौर पर 17 सितंबर होती है लेकिन इस बार यह 25 सितंबर से लौटना शुरू हुआ है. फिलहाल देश के विभिन्न  हिस्सों में बारिश कम हो रही है और ये स्थिति मानसून की वापसी के लिए अनुकूल हैं. उन्होंने बताया कि इस बार चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, अंडमान और निकोबार में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई. वह पिछले साल की तुलना में करीब 20 से 40 प्रतिशत ज्यादा रही. जबकि मणिपुर, मिजोरम, झारखंड, बिहार और केरल में कम बारिश दर्ज की गई. 

दक्षिणी राज्यों में अब भी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल देश के कुछ हिस्सों में अभी बारिश (IMD Weather Update of 28 September 2023) हो रही है. तमिलनाडु में इस हफ्ते शनिवार तक बारिश की संभावना है. इस दौरान कहीं पर हल्की तो कहीं भारी बारिश होगी. शनिवार को तटीय आंध्र प्रदेश में बारिश के आसार हैं. गुरुवार से लेकर शनिवार तक तटीय कर्नाटक और केरल में बारिश का पूर्वानुमान है. शुक्रवार और शनिवार को आंतरिक कर्नाटक में बरसात हो सकती है. 

मध्य भारत भी रहेगा भीगा-भीगा

पश्चिम भारत में, मंगलवार से शुक्रवार (IMD Weather Update of 28 September 2023) तक कोंकण, गोवा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र में शनिवार तक व्यपक रूप से भारी बरसात के आसार बने हुए हैं. इस अवधि में कहीं पर गरज के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है. मध्य भारत में, शनिवार को छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के साथ बारिश और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. देश के बाकी हिस्सों के लिए, किसी महत्वपूर्ण मौसमी घटना की उम्मीद नहीं है.

(एजेंसी एएनआई)

Trending news