अगर पत्नी द्वारा क्रूरता के सबूत हों तो पति दे सकता है तलाक की अर्जी,दिल्ली हाईकोर्ट
Advertisement
trendingNow11873229

अगर पत्नी द्वारा क्रूरता के सबूत हों तो पति दे सकता है तलाक की अर्जी,दिल्ली हाईकोर्ट

दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा कि अगर कोई शख्स पत्नी की व्यवहार की वजह से किसी और महिला के साथ रहकर तलाक की अर्जी लगाता है तो उले वंचित नहीं किया जा सकता. अगर याची के पास इस बात के आधार है कि पत्नी की वजह से पारिवारिक अनबन हो रही है तो वो न्याय के मंदिर में जा सकता है.

अगर पत्नी द्वारा क्रूरता के सबूत हों तो पति दे सकता है तलाक की अर्जी,दिल्ली हाईकोर्ट

Delhi Highcourt on Divorce Case: दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा है कि तलाक की कार्यवाही लंबित होने और लंबे समय तक अलग रहने के दौरान पति का किसी अन्य महिला के साथ रहना पत्नी की क्रूरता पर आधारित तलाक से उसे (पति को) वंचित नहीं कर सकता. पारिवारिक अदालत द्वारा ऐसे ही एक दंपती को दिये गये तलाक को बरकरार रखते हुए, न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि वे 2005 से अलग-अलग रह रहे हैं और उनके दोबारा एक साथ रहने की कोई संभावना नहीं थी.

मानसिक पीड़ा भी तलाक का आधार

अदालत ने कहा कि विवाद पति और उसके परिवार के सदस्यों के अनादर से पैदा होते हैं और बार-बार होने वाले झगड़ों के परिणामस्वरूप मानसिक पीड़ा होती है. पीठ में न्यायमूर्ति नीना बंसल कृष्णा भी शामिल हैं। पीठ ने 13 सितंबर के अपने आदेश में कहा कति लंबे समय तक चलने वाले मतभेदों और आपराधिक शिकायतों के कारण प्रतिवादी-पति के जीवन में शांति नहीं रही और उसे दांपत्य संबंध से वंचित कर दिया, जो किसी भी वैवाहिक रिश्ते का आधार है. अदालत ने कहा कि शादी में दोनों पक्षों को आपसी सहमति और सम्मान के साथ आगे बढ़ना चाहिए. अगर रिश्ते में खटपट किसी एक पक्ष की ओर से हो तो दूसरा पक्ष न्याय के दरवाजे तक जा सकता है.

शादी जैसी संस्था का सम्मान जरूरी

अदालत ने कहा कि पारिवारिक अदालत ने सही निष्कर्ष निकाला कि पत्नी ने पति के साथ क्रूरता की और उसकी अपील खारिज कर दी. मौजूदा मामले में, पत्नी ने पति को तलाक देने के पारिवारिक अदालत के उस आदेश को चुनौती दी जिसमें कहा गया है कि पति के खिलाफ क्रूरता के आरोप गलत थे. उसने कहा कि उसके पति ने दूसरी महिला से शादी कर ली है. अदालत ने कहा कि पति की कथित दूसरी शादी का कोई विवरण या सबूत नहीं है. अदालत ने कहा कि शादी जैसी संस्था का सम्मान हर पक्ष के लिए जरूरी है.

(एजेंसी इनपुट- भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news