Trending Photos
जम्मू: स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से लेकर कन्याकुमारी तक कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. इसी बीच देश की सीमा पर मुस्तैद सेना (Army), सुरक्षाबलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu-Kashmir Police) को एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षा बलों ने यहां के किश्तवार (Kishtwar) जिले में भारतीय सेना के काफिले को आईईडी (IED) धमाके में तबाह करने की साजिश सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दी है.
भारतीय फौजियों को नुकसान पहुंचाने के लिए इस IED को अनंतनाग-किश्तवार रोड (Anantnag-KishtwarRoads ) पर स्थित सैन्य छावनी के पास भण्डारकोट इलाके में लगाया गया था. जिसे सुरक्षाबलों ने समय रहते डिफ्यूज कर एक बड़ी त्रासदी को टाल दिया.
ये भी पढ़ें- Delhi Security: 15 अगस्त के मौके पर Multi Layer Security कवर में है राजधानी, Red Fort पर बनी अटूट दीवार
ये भी पढ़ें- दिल्ली का Red Fort कैसे बना देश का Power Center, इतिहास के पन्नों में छिपा है राज
इस बीच जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जैश ए मोहम्मद के 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक चारों 15 अगस्त से पहले घाटी को दहलाना चाहते थे. वहीं इनकी मंशा देश के कुछ और हिस्सों में धमाका करने की थी.
LIVE TV