ग्राउंड फ्लोर पर लगी आग, ऊपर की मंजिलों पर फंस गए लोग; झुलसकर 9 की हुई दर्दनाक मौत
Advertisement
trendingNow11957146

ग्राउंड फ्लोर पर लगी आग, ऊपर की मंजिलों पर फंस गए लोग; झुलसकर 9 की हुई दर्दनाक मौत

Hyderabad Fire: पुलिस ने बताया कि जब आग लगी तब इमारत की पहली, दूसरी और तीसरी मंजिल पर छह फ्लैटों में छह परिवार के लोग थे, जबकि चौथी मंजिल पर कोई नहीं था.

ग्राउंड फ्लोर पर लगी आग, ऊपर की मंजिलों पर फंस गए लोग; झुलसकर 9 की हुई दर्दनाक मौत

Hyderabad Fire: हैदराबाद में सोमवार को एक बहुमंजिला इमारत में आग लगने से 9 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना शहर के बीचोबीच नामपल्ली के बाजार घाट इलाके में हुई. घटना की सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कई लोग बुरी तरह जल गए थे.

ऊपरी मंजिलों पर फंस गए थे लोग

पुलिस ने बताया कि आग ग्राउंड फ्लोर में रखे केमिकल्स के ड्रमों में लगी थी. ग्राउंड फ्लोर पर आग लगने के बाद यह ऊपरी मंजिलों तक फैल गई. इस वजह से लोग फंस गए और बचकर नहीं निकल पाए. आग बुझाने के बाद फायर ब्रिगेड ने 21 लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. इसमें से 9 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 12 लोग अभी भी गंभीर हालत में हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

मरने वालों में 6 साल की बच्ची भी शामिल

1. मोहम्मद आजम- 58 वर्ष
2. रेहाना सुल्ताना- 50 वर्ष
3. फैज़ा समीन- 26 साल
4. थहुरा फरीन- 35 वर्ष
5. तूबा- 6 साल
6. तारूबा- 13 वर्ष
7. मोहम्मद जाकिर हुसैन, 66 वर्ष
8. हसीब-उर-रहमान, 32 वर्ष
9. निकथ सुल्ताना- 55 वर्ष

कैसे लगी इतनी भयानक आग?

अग्नि सुरक्षा निदेशक नागी रेड्डी ने बताया कि कूलरों की फाइबर बॉडी बनाने में इस्तेमाल होने वाला केमिकल आवासीय क्षेत्र में स्थित 4 मंजिली इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर रखा गया था. पूरी संभावना है कि आग केमिकल के कारण लगी और ऊपरी मंजिल तक फैल गई. आग लगने के कारण की जांच की जा रही है. पुलिस उपायुक्त वेंकटेश्वरलू ने बताया कि आग एक कार में चिंगारी के कारण लगी. कार की मरम्मत ग्राउंड फ्लोर पर की जा रही थी.

दम घुटने से हुई 9 लोगों की मौत

पुलिस उपायुक्त वेंकटेश्वरलू ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चलता है कि ऊपरी मंजिलों पर धुएं के कारण दम घुटने से 9 लोगों की मौत हो गई. बता दें कि पहली, दूसरी और तीसरी मंजिल पर छह फ्लैटों में छह परिवार रहते हैं. जबकि, चौथी मंजिल पर कोई नहीं था. 

अवैध रूप से रखा गया था केमिकल

अधिकारियों का कहना है कि चूंकि इमारत हाई राइज कैटगरी में नहीं आती है, इसलिए वे मानते हैं कि इसके पास निर्माण की अनुमति थी. हालांकि, केमिकल अवैध रूप से संग्रहीत किया गया था. अग्नि सुरक्षा निदेशक ने कहा कि आग कथित तौर पर सुबह 8.30 बजे के आसपास लगी, लेकिन अग्निशमन सेवाओं को सुबह 9.35 बजे कॉल मिली.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news