Jammu Kashmir के पहाड़ी इलाके में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 3 जवान शहीद; आर्मी ने एक्स्ट्रा फोर्स की रवाना
Advertisement
trendingNow11810633

Jammu Kashmir के पहाड़ी इलाके में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 3 जवान शहीद; आर्मी ने एक्स्ट्रा फोर्स की रवाना

Jammu Kashmir Latest News: जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 खत्म हुए 4 साल आज पूरे हो गए हैं, लेकिन लगता है कि पाकिस्तान अब भी इस मुद्दे को जिंदा रखना चाहता है. उसकी ओर से भेजे गए आतंकियों के हमले में शुक्रवार रात 3 सेना के 3 जवान शहीद हो गए. 
 

Jammu Kashmir के पहाड़ी इलाके में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 3 जवान शहीद; आर्मी ने एक्स्ट्रा फोर्स की रवाना

Jammu Kashmir Latest Updates: जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 की वापसी के एक दिन पहले प्रदेश में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच खूनी मुठभेड़ हुई. कई घंटे चली इस मुठभेड़ में सेना के 3 जवान बुरी तरह घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए पास के सैन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां वे शहीद हो गए. सुरक्षाबलों के जवान आतंकियों की तलाश में ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में तलाशी अभियान चला रहे हैं. 

ऊंचाई वाले पहाड़ों में छिपे थे आतंकी

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में कुलगाम जिले के ऊंचाई वाले हलाण वन क्षेत्र के इलाकों में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसके बाद सेना और पुलिस के संयुक्त दस्ते ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. तलाशी के दौरान पहाड़ी इलाके में छुपकर बैठे आतंकियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिसकी चपेट में आने से 3 जवान बुरी तरह घायल हो गए. 

सैनिकों पर अचानक से कर दी फायरिंग

अधिकारी के अनुसार आतंकवादियों की ओर से सुरक्षाबलों पर गोलीबारी होते ही तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया. इस दौरान सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की. अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में सुरक्षाबल के तीन जवान घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका. 

इलाके में अतिरिक्त सैन्यबल किया गया रवाना

श्रीनगर में सेना की चिनार कोर ने एक ट्वीट में कहा, ‘ऑपरेशन हलाण, कुलगाम. कुलगाम में हलाण की ऊंची चोटियों पर आतंकवादियों की उपस्थिति के बारे में विशिष्ट सूचना पर सुरक्षाबलों द्वारा 4 अगस्त 2023 को अभियान शुरू किया गया. आतंकवादियों के साथ गोलीबारी में तीन जवान घायल हो गए और बाद में शहीद हो गए. तलाशी अभियान जारी है.’ अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में अतिरिक्त बल भेजकर तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है. 

Trending news