Dunki: शाहरुख की फिल्म 'डंकी' का मतलब गधा समझ रहे हैं तो पहले पढ़ लें ये खबर, फिर देखें मूवी
Advertisement
trendingNow12020803

Dunki: शाहरुख की फिल्म 'डंकी' का मतलब गधा समझ रहे हैं तो पहले पढ़ लें ये खबर, फिर देखें मूवी

Dunki Shahrukh Khan: इन दिनों बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख की फिल्म 'डंकी' की चर्चा जोरों पर है. शाहरुख के फैंस 'डंकी' के रिलीज का बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं. नहीं जानने वाले इस फिल्म के शीर्षक 'डंकी' से कन्फ्यूज भी हैं कि इसका गधे से कनेक्शन तो नहीं.

Dunki: शाहरुख की फिल्म 'डंकी' का मतलब गधा समझ रहे हैं तो पहले पढ़ लें ये खबर, फिर देखें मूवी

Dunki Shahrukh Khan: इन दिनों बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख की फिल्म 'डंकी' की चर्चा जोरों पर है. शाहरुख के फैंस 'डंकी' के रिलीज का बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं. नहीं जानने वाले इस फिल्म के शीर्षक 'डंकी' से कन्फ्यूज भी हैं कि इसका गधे से कनेक्शन तो नहीं. 'डंकी' नाम से पहली मर्तबा यही लगेगा कि इसमें गधे का कुछ न कुछ कनेक्शन तो जरूर होगा. अगर आप भी गधे और 'डंकी' में कन्फ्यूज हैं तो आपको ये खबर जरूर पढ़नी चाहिए.  

21 दिसंबर को रिलीज 'डंकी'

पहले आपको फिल्म के बारे में बताते हैं, 21 दिसंबर को रिलीज होने वाली शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'डंकी' में तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी भी हैं. इस फिल्म को राज कुमार हिरानी ने निर्देशित किया है. स्टारकास्ट से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म देखने लायक होगी. फिल्म के सभी कलाकार उम्दा अदाकारी के लिए जाने जाते हैं. अब आपको बताते हैं इस फिल्म की थीम के बारे में.

क्या है 'डंकी रूट'?

'डंकी' का अर्थ यहां 'डंकी रूट' से है. 'डंकी रूट' अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा जैसे देशों में प्रवेश करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. 'डंकी रूट' लोकप्रिय तो है लेकिन यह अवैध है. 'डंकी रूट' जोखिम से भरा होता है, इसमें कई दिन बिना खाना के जंगलों, नदियों और समुद्र के रास्ते अधिकारियों से नजर बचते हुए गुजरना पड़ता है. 'डंकी रूट' वो युवा अपनाते हैं जो अमेरिका या दूसरे देशों में जाकर अपनी सपनों की दुनिया बसाना चाहते हैं.

पंजाब और हरियाणा का कनेक्शन

'डंकी रूट' एक अवैध यात्रा है जो बहुत से लोग अपने देश से बाहर दुनिया भर के बॉर्डर के पार जाने के लिए करते हैं. यह एक पंजाबी मुहावरे से बना है. इसका मतलब होता है एक जगह से दूसरे जगह पर कूदना. अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा विभाग के डेटा के अनुसार अक्टूबर 2022 से सितंबर 2023 के बीच भारत से लगभग 42,000 प्रवासियों ने अवैध रूप से दक्षिणी सीमा पार की है. नवंबर 2022 से, लगभग 97,000 भारतीयों ने अवैध रूप से अमेरिका में घुसने की कोशिश की और अमेरिकी अधिकारियों ने उन्हें अरेस्ट किया. गौर करने वाली बात यह है कि 'डंकी रूट' पंजाब के युवा ज्यादातर कनाडा जाने के लिए और हरियाणा के युवा अमेरिका जाने के लिए करते हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news