दिल्ली में प्रवेश करना गैस चैंबर में प्रवेश करने जैसा था, प्रियंका गांधी ने वायनाड से लौटने पर कही बड़ी बात
Advertisement
trendingNow12514086

दिल्ली में प्रवेश करना गैस चैंबर में प्रवेश करने जैसा था, प्रियंका गांधी ने वायनाड से लौटने पर कही बड़ी बात

like entering gas chamber Priyanka Gandhi: राजधानी दिल्ली में दो दिन से लगातार ठंड का एहसास होना शुरू हो गया है. इसी के साथ मौसम ने जो करवट बदला है उससे प्रदूषण का स्तर गंभीर स्थिति में पहुंच गया है. विमानों का समय बदला जा रहा है. प्रियंका गांधी ने राष्ट्रीय राजधानी को ‘गैस चैंबर’ बताया है.

दिल्ली में प्रवेश करना गैस चैंबर में प्रवेश करने जैसा था,  प्रियंका गांधी ने वायनाड से लौटने पर कही बड़ी बात

AQI in Delhi: दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़कर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है. वायु गुणवत्ता की खराब स्थिति को देखते हुए गुरुवार की सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर विमानों के परिचालन के लिए कम दृश्यता वाले विशेष सुरक्षा उपाय लागू किए गए हैं. डीआईएएल ने यात्रियों से अनुरोध किया कि वे उड़ान की ताजा जानकारी के लिए संबंधित विमानन कंपनी से संपर्क करें. खराब मौसम की वजह से उड़ानें प्रभावित हो रही हैं. इसी बीच  कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जब केरल से दिल्ली लौटीं तो उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में वापस आना ‘गैस चैंबर’ में प्रवेश करने जैसा था. 

प्रियंका ने दिल्ली को बताया 'गैस चैंबर'
केरल के वायनाड में लोकसभा उपचुनाव के मतदान होने के बाद प्रियंका गांधी दिल्ली लौट आई हैं. केरल से वापस लौटने पर उनका कहना है ‌कि राष्ट्रीय राजधानी में वापस आना ‘गैस चैंबर’ में प्रवेश करने जैसा था. उन्होंने स्वच्छ हवा के लिए एक साथ मिलकर काम करने का आह्वान किया है.

वायनाड की हवा साफ
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि दिल्ली का प्रदूषण हर साल बदतर होता जा रहा है. उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "वायनाड से दिल्ली वापस आना एक गैस चैंबर में प्रवेश करने जैसा था. धुंध की चादर आकाश से देखने पर और भी हैरान कर देने वाली लगती है." उनके अनुसार, वायनाड में हवा साफ है और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 35 है.

दिल्ली की हवा खराब, मिलकर खोजें समाधान
प्रियंका गांधी ने कहा, "दिल्ली का प्रदूषण हर साल बदतर होता जा रहा है. हमें मिलकर स्वच्छ हवा के लिए समाधान ढूंढना चाहिए. यह किसी एक पार्टी की बात नहीं है, यह सभी के लिए एक गंभीर मुद्दा है, खासकर बच्चों, बुजुर्गों और सांस संबंधी समस्याओं वाले लोगों के लिए सांस लेना ऐसी हवा में व्यावहारिक रूप से असंभव है. हमें इसके बारे में कुछ करना होगा."

वायनाड से पहली बार चुनावी जंग में प्रियंका
प्रियंका गांधी ने वायनाड से चुनावी शुरुआत की है, जिसके लिए बुधवार को मतदान हुआ. वायनाड से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अपनी चुनावी पारी का आगाज कर रही हैं.  प्रियंका के भाई और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के वायनाड सीट छोड़ने के बाद यहां उपचुनाव हुआ है. कुछ महीने पहले संपन्न लोकसभा चुनाव में राहुल ने उत्तर प्रदेश की रायबरेली और वायनाड, दोनों सीट से जीत हासिल की थी और बाद में उन्होंने केरल की इस लोकसभा को छोड़ दिया था. इनपुट भाषा से

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news