Bombay High Court: 200 रुपये घूस लेने के आरोप में गुजारे 25 साल, अब कोर्ट ने कहा- जाओ, तुम निर्दोष हो
Advertisement
trendingNow11675308

Bombay High Court: 200 रुपये घूस लेने के आरोप में गुजारे 25 साल, अब कोर्ट ने कहा- जाओ, तुम निर्दोष हो

Bribe Case: 200 रुपये के घूस के मामले में एक व्यक्ति को 25 साल बाद न्याय मिला है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि सबूत न होने की वजह से आरोपी को आरोप मुक्त किया जाता है.

Bombay High Court: 200 रुपये घूस लेने के आरोप में गुजारे 25 साल, अब कोर्ट ने कहा- जाओ, तुम निर्दोष हो

मुंबई में एक इंजिनियर को 200 रुपये की घूस लेने के आरोप में 25 साल बाद न्याय मिला है. कोर्ट ने उसे आरोपमुक्त कर दिया है. बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा कि आरोपी के खिलाफ किसी प्रकार का सबूत न होने की स्थिति में उसे सभी आरोपों से मुक्त किया जाता है. इंजिनियर को 25 साल बाद मिले न्याय पर खुशी के साथ-साथ अफसोस भी है. उसका कहना है कि गलत आरोपों की वजह से उसकी जिंदगी तबाह हो गई और उसे करीब एक करोड़ रुपये का नुकसान भी हुआ. अभी उसकी 18 साल की नौकरी भी बाकी थी, उसका भी उसे नुकसान हुआ. 

घूसखोरी के दाग की वजह से जूनियर इंजीनियर रहे प्रवीण शेल्के को मानसिक पीड़ा का सामना करना पड़ा. हालांकि, आखिर में कोर्ट ने उन्हें सबूतों के अभाव में निर्दोष करार दिया. कोर्ट के मुताबिक इस जूनियर इंजीनियर को सितंबर 1998 में 200 रुपये घूस लेने के आरोप में एंटी करप्शन ब्यूरो ने पकड़ा था. ब्यूरो ने उसे सोलापुर के कुर्डुवाडी इलाके में एक एक व्यक्ति से घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था.

इस मामले में साल 2002 में कोर्ट ने सुनवाई करते हुए आरोपी शेल्के को दोषी ठहराया था और उसे 2 साल की सजा सुनाई थी. इस फैसले के खिलाफ इंजीनियर ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. हालांकि, इस दौरान इंजीनियर को बिजली विभाग से नौकरी से निकाल दिया गया था. मामले को लेकर उन्हें पत्नी और बच्चों का भी साथ नहीं मिला लेकिन वो डटे रहे और उनकी जिद ही रही कि उन्हें 25 साल बाद इस मामले में कोर्ट ने निर्दोष करार दिया.

जानकारी के मुताबिक, इस मामले में सरकारी पक्ष ये साबित करने में नाकाम रहा कि इंजीनियर ने कोई घूस मांगी थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक घूस लेने के मामले में बरी हो चुके शेल्के ने अब अपने नुकसान की भरपाई करवाने का मन बना लिया है. वो जल्द ही वकील से बात करके कोर्ट का रुख करने वाले हैं और इतने में वर्षों में केस की वजह से हुए नुकसान को लेकर आवाज उठाने वाले हैं.

जरूरी खबरें

दिल्ली समेत इन राज्यों में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट, जानें ताजा मौसम अपडेट
फर्जी IAS ने कई लोगों को लगाया चूना, पुलिस भी रह गई दंग
यूपी निकाय चुनाव तय करेगा लोकसभा चुनाव की राह? अखिलेश ने भाजपा पर बोला बड़ा हमला
'हिंदू को बिखरने नहीं दूंगा', बागेश्वर सरकार ने फिर हिन्दुओं की कराई घर वापसी
मुगल हरम का 'वियाग्रा' था 'आम', औरंगजेब से है ये खास कनेक्शन
The Kerala Story पर भड़के CM पिनराई विजयन, आरएसएस पर बोला हमला, सुनाई खरी-खरी
Watch: कैसे होती है PM के 'मन की बात' की तैयारी? सामने आया वीडियो
ट्रेन की टिकट का झोल समझना है भारी, वेटिंग टिकट ही होती है 7 तरह की, जानें बारीकी
काली मां के साथ यूक्रेन ने ऐसा सलूक क्यों किया? आक्रोश झेल नहीं पाई जेलेंस्की सरकार
6 बार के सांसद, यूपी का कद्दावर राजपूत चेहरा, क्यों BJP में अजेय हैं बृजभूषण सिंह?

 

Trending news