Trending Photos
Delhi Politics: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि वह एक निर्वाचित सरकार के काम में “हस्तक्षेप” करके “अपने बिग बॉस को खुश करने के लिए कबीले के सरकार’’ की तरह काम कर रहे हैं.
सिसोदिया ने विधानसभा सत्र के तीसरे दिन के, सदन में कहा कि दिल्ली के मौजूदा उपराज्यपाल “परवाह नहीं करते हैं और लोकतंत्र के सिद्धांतों, संविधान और उच्चतम न्यायालय की संविधान पीठ के फैसलों के प्रति बिल्कुल उदासीन हैं.”
स्वास्थ्य, वित्त और पीडब्ल्यूडी जैसे कई विभाग मंत्री सिसोदिया ने कहा कि निर्वाचित सरकार की सहायता और सलाह के अनुसार कार्य करना उपराज्यपाल का दायित्व है.
उन्होंने आरोप लगाया कि उपराज्यपाल के पास राष्ट्रीय राजधानी या भू-माफिया में बिगड़ती कानून-व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए समय नहीं है, बल्कि केवल दिल्ली सरकार के कामकाज में बाधा डालना चाहते हैं.
उन्होंने कहा, “लेकिन उपराज्यपाल का कहना है कि वह निर्वाचित सरकार में बिल्कुल भी विश्वास नहीं करते हैं.”
उन्होंने कहा, “उपराज्यपाल भूल गए हैं कि उन्हें किसी अनियंत्रित कबीले (कबीले का सरदार) के सरदार की तरह व्यवहार नहीं करना चाहिए. उन्हें एक संवैधानिक पद पर नियुक्त किया गया है और उसी के लिए उनकी जिम्मेदारी है.”
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं
(एजेंसी इनपुट के साथ)