Delhi Rain: पहली बारिश में पानी-पानी हुई दिल्ली; सड़कों पर जाम, मौत का सदमा, गोद में सांसद, नाव में पार्षद, देखें 10 वीडियो
Advertisement
trendingNow12311926

Delhi Rain: पहली बारिश में पानी-पानी हुई दिल्ली; सड़कों पर जाम, मौत का सदमा, गोद में सांसद, नाव में पार्षद, देखें 10 वीडियो

Delhi-NCR Rain: जिस बारिश का दिल्ली-एनसीआर के लोगों का बेसब्री से इंतजार था, उसके आने से गर्मी में तो राहत मिली लेकिन जिंदगी बेहाल हो गई है, यकीन न आए तो देखें ये दस वीडियो, कैसे पहली बारिश में दिल्‍ली थम सी गई है.

Delhi Rain: पहली बारिश में पानी-पानी हुई दिल्ली; सड़कों पर जाम, मौत का सदमा, गोद में सांसद, नाव में पार्षद, देखें 10 वीडियो

Delhi NCR Rain: भीषण गर्मी से परेशान दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए पहली बारिश ने खुशी तो दी, लेकिन शुक्रवार की सुबह जब दिल्लीवालों की नींद खुली तो सड़कों पर जलसैलाब दिखा.  दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश की वजह से सड़कों पर घुटनों तक पानी आ गया है. गाड़ियां डूब जा रही हैं. कुछ जगहों पर अब ट्रैफिक की समस्या देखी जा रही है. सुबह से ही कई जगहों पर जाम दिख रहा है. दिल्ली-एनसीआर की सड़कें पहली बारिश में ही तालाब जैसे बन गई. सड़कों से लेकर मेट्रो स्टेशन तक पानी भर चुका है. हालात इस कदर बिगड़ गए हैं कि लोगों का एक जगह से दूसरी जगह पर जाना मुहाल हो गया है.

बारिश में बेहाल दिल्ली
सड़कों पर कई-कई फुट तक पानी भरा हुआ है, जिसकी वजह से क्या कार, क्या रिक्शा और क्या बाइक, हर किसी को पानी में घुसकर ही सड़क पार करनी पड़ रही है. सड़कों पर लंबा जाम लग गया है. बारिश से मौत हो गई है. मूसलाधार बारिश की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हो गया है..इस हादसे में अब तक 6 लोगों के घायल होने की खबर है.

10 वीडियो में देखें दिल्ली-एनसीआर में बारिश ने कैसे कहर बरपाया है;-
1-

2-

3-  

4-  

5-  

6- 

7- 

8- 

9- 

10-  

Trending news