Viksit Bharat Mission: विकसित भारत मिशन 2047 योजना तैयार, जानें BJP का अगले पांच साल का एक्शन प्लान
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2139541

Viksit Bharat Mission: विकसित भारत मिशन 2047 योजना तैयार, जानें BJP का अगले पांच साल का एक्शन प्लान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मंत्रिपरिषद की एक दिवसीय बैठक की अध्यक्षता की. यह बैठक लगभग 8 घंटों तक चली. बैठक में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सरकार की 10 साल की सफलताओं और भविष्य की प्राथमिकताओं.

Viksit Bharat Mission: विकसित भारत मिशन 2047 योजना तैयार, जानें BJP का अगले पांच साल का एक्शन प्लान

BJP Viksit Bharat Mission: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मंत्रिपरिषद की एक दिवसीय बैठक की अध्यक्षता की. यह बैठक लगभग 8 घंटों तक चली. बैठक में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सरकार की 10 साल की सफलताओं और भविष्य की प्राथमिकताओं. विकसित भारत- 2047" के विजन दस्तावेज और अगले पांच वर्षों के लिए एक विस्तृत कार्य योजना पर चर्चा हुई.  बैठक को अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है. 

बैठक में 100 दिन के एजेंडे पर की गई चर्चा
सरकारी सूत्रों की मानें तो बैठक के दौरान मई में नई सरकार के गठन के बाद उठाए जाने वाले तत्काल कदमों के लिए 100 दिन के एजेंडे पर विचार-विमर्श किया गया, जिससे कि इसके तुरंत प्रभाव से इस दिशा में काम किया जा सके. 

ये भी पढ़ें: कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, फ्री बिजली, प्लाट व सरकारी नौकरी देने समेत किए कई वादें

दो साल की तैयारी के बाद तैयार किया विकसित भारत का रोडमैप
सरकारी अधिकारी के अनुसार विकसित भारत का रोडमैप दो साल से अधिक की गहन तैयारी का परिणाम है और इसमें सभी मंत्रालयों और राज्य सरकारों, शिक्षाविदों, उद्योग निकायों, नागरिक समाज, वैज्ञानिक के साथ व्यापक परामर्श को शामिल करते हुए संपूर्ण सरकार दृष्टिकोण शामिल है. एक अधिकारी ने कहा कि विभिन्न स्तरों पर 2,700 से अधिक बैठकें, कार्यशालाएं और सेमिनार आयोजित किए गए. 20 लाख से अधिक युवाओं के सुझाव प्राप्त हुए. 

सूत्रों ने कहा कि विकसित भारत" के रोडमैप में स्पष्ट रूप से व्यक्त राष्ट्रीय दृष्टि, आकांक्षाओं, लक्ष्यों और कार्य बिंदुओं के साथ एक व्यापक खाका है, इसके लक्ष्यों में आर्थिक विकास, सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी), जीवन में आसानी जैसे क्षेत्र शामिल हैं. व्यापार करने में आसानी, बुनियादी ढांचा और सामाजिक कल्याण. बैठक में कई मंत्रालयों ने अपने विचार व्यक्त किए, जो लोकसभा चुनावों की घोषणा से पहले इस तरह की आखिरी बैठक होने की संभावना है.