देश की राजधानी से सटे गाजियाबाद में फिलहाल स्कूल बंद चल रहे हैं. वहीं नोएडा के कई स्कूलों में बच्चों का सिलेबस ऑनलाइन स्कूलों के जरिए पूरा किया जा रहा है.
गाजियाबाद प्रशासन ने ठंड की वजह से बच्चों के सेहत को ध्यान में रखते हुए 1 से 8 जनवरी तक 18 जनवरी को स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है.
वहीं गाजियाबाद में 18 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे, लेकिन स्कूल स्टाफ के लिए छुट्टियां नहीं है. उन्हें स्कूल आना होगा. वहीं उम्मीद है कि स्कूल 20 जनवरी 2025 से खुलेंगे.
वहीं दिल्ली सरकार ने 1 से 15 जनवरी तक विंटर वेकेशन की जानकारी दी थी. दिल्ली के सभी सरकारी स्कूल और प्राइवेट स्कूल 16 जनवरी से खुलने की उम्मीद की जा रही है.
दिल्ली-एनसीआर में शीत लहर और घना कोहरे के चलते स्कूलों की छुट्टियों को आगे भी बढ़ाया जा सकता है.