आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज यानी की बुधवार के दिन नई दिल्ली विधानसभा से नामांकन दाखिल करने से पहले महर्षि वाल्मीकि मंदिर जाकर भगवान वाल्मीकि का आशीर्वाद लिया.
एक्स पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि आज नामांकन से पहले वाल्मीकि मंदिर और प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंचकर प्रभु जी के चरणों में शीश झुकाकर उनका आशीर्वाद लिया और दिल्ली की समृद्धि, शांति और खुशहाली के लिए प्रार्थना की. प्रभु के आशीर्वाद से हम जनता के हित में ईमानदारी और सेवा की राजनीति को आगे बढ़ाएंगे.
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करने से कुछ क्षण पहले, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता परवेश वर्मा ने बुधवार को गौरी शंकर मंदिर , वाल्मीकि मंदिर और हनुमान मंदिर सहित कई मंदिरों में पूजा- अर्चना की .
इस दौरान प्रवेश वर्मा ने आत्मविश्वास जताया और कहा कि उनके प्रतिद्वंद्वी और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल चुनाव हारने जा रहे हैं , जबकि भाजपा 8 फरवरी को अपनी सरकार बनाएगी.
भाजपा के नई दिल्ली उम्मीदवार ने कहा कि वह नामांकन दाखिल करने से पहले आशीर्वाद लेने के लिए मंदिर गए थे.