आईएमडी के अनुसार बुधवार को सुबह 5:30 बजे दिल्ली में 10 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. वहीं इसके साथ ही दिल्ली में हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ आसमान में बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही गुरुग्राम, फरीदाबाद, दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा में विजिबिलिटी जीरो रही.
मौसम विभाग ने 15 और 16 जनवरी को दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है. क्योंकि मंगलवार से ही उत्तर पश्चिमी भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने की उम्मीद है. बादल छाए रहने और बारिश की वजह से पारा नीचे आ सकता है.
मौसम विभाग ने 17 जनवरी के लिए भी घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं 18 जनवरी को भी नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होता हुआ नजर आ रहा है, जिससे पूरी दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना है.
दिल्ली-एनसीआर में यह सप्ताह पल-पल करवट बदलेगा. बादलों की आवाजाही के साथ और हल्की धूप के साथ ठंडी हवाएं चलने का सिलसिला भी जारी रहेगा.
दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 18 डिग्री, नोएडा में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री रहने का अनुमान है. वहीं गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 7 और अधिकतम तापमान 20 डिग्री, गुरुग्राम में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 17 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.