Haryana News: अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर और अर्जुन अवार्डी स्वीटी बूरा ने लड़कियों को लेकर ओवैसी से कह दी बात
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2593227

Haryana News: अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर और अर्जुन अवार्डी स्वीटी बूरा ने लड़कियों को लेकर ओवैसी से कह दी बात

हरियाणा की अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर और अर्जुन अवार्डी स्वीटी बूरा ने बुधवार को ज़ी मीडिया के साथ खास बातचीत की.

Haryana News: अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर और अर्जुन अवार्डी स्वीटी बूरा ने लड़कियों को लेकर ओवैसी से कह दी बात

Haryana News: हरियाणा की अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर और अर्जुन अवार्डी स्वीटी बूरा ने बुधवार को ज़ी मीडिया के साथ खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि अर्जुन अवार्ड जितना हर खिलाड़ी का सपना होता है और इसके पीछे बहुत सालों की कड़ी मेहनत होती है, जब इस तरह के सम्मान मिलते हैं तो बहुत खुशी मिलती है. 

साथ उन्होंने कहा कि हरियाणा और केंद्र सरकार खिलाड़ियों के लिए खूब काम कर रही है. खिलाड़ियों को अच्छी से अच्छी सुविधा दी जा रही हैं और खेलो इंडिया जैसी कई प्रतियोगिताएं चलाई जा रही है, जिससे नए खिलाड़ियों को भी खेलो मे आने का मौका मिल रहा है. 

खिलाड़ियों के राजनीति में जाने और राजनीतिक बयान बाजी पर उन्होंने कहा कि खिलाड़ी साफ मन का इंसान होता है. उसके मन में कभी राजनीति नहीं होती, लेकिन कई राजनीतिक लोग उन्हें बहला फुसलाकर उनसे इस तरह के बयान दिलवा देते हैं.

ये भी पढ़ें: HMPV Virus: HMPV वायरस से ऐसे करें अपना बचाव, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी

 

हरियाणा में बड़े लिंगानुपात और ओवैसी के बयान पर उन्होंने कहा कि मुझे को जाति-धर्म समझ नहीं आती और न ही मैं कभी जाति धर्म की बात नहीं करती. मैं ओवैसी से कहना चाहती हूं कि  हिंदू धर्म में लड़कियों का बहुत सम्मान किया जाता है. हिंदू धर्म में लड़कियों को देवी का रूप माना जाता है और उनका उसी तरह सम्मान किया जाता. हमारे धर्म में भी कन्या भ्रूण हत्या को पाप माना जाता है. लड़कियां ही नहीं बल्कि हिंदू धर्म में हर जीव का सम्मान किया जाता है.  

हरियाणा में लड़कियों की स्थिति और प्रॉब्लम को लेकर कहा कि अभी कई जगह ऐसी है, जहां पर लड़कियों की स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है. मैं उन लड़कियों की माताओं यह कहना चाहती हूं कि आज लड़कियां किसी भी सूरत में लड़कों से काम नहीं है. वह महिलाएं जो खुद अपना जीवन अपनी मर्जी से नहीं की सारी वह अपनी लड़कियों को भी वैसा जीवन जीने के लिए मजबूर न करें. बल्कि उन्हें आगे बढ़ाने के लिए सहयोग करें. एक दिन पर उनका नाम रोशन करेंगी. 

INPUT: VIJAY RANA

Trending news