Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर जिले में कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए, इस हादसे में 50 लोगों की मौत हो गई, वहीं 200 से ज्यादा यात्री घायल हैं. रेल मंत्री ने सभी के लिए मुआवजे का ऐलान किया है.
Trending Photos
Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर जिले से बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां बहानागा रेलवे स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई, वहीं 200 से ज्यादा यात्री घायल हैं. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है.
4 से ज्यादा डिब्बे पटरी से उतरे
मिली जानकारी के अनुसार, शाम लगभग 7 बजकर 20 मिनट के करीब कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के 4 से ज्यादा डिब्बे पटरी से उतर गए, हादसा बहानागा रेलवे स्टेशन के पास हुआ. हादसे की खबर लगते ही मौके पर एसडीआरएफ की टीमें मौजूद हैं. घायलों की संख्या काफी ज्यदा होने के कारण एंबुलेंस के साथ ही बसें भी घायल यात्रियों को ले जाने का काम कर रही हैं.
दो गाड़ियों के एक लाइन पर आने से हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार रेलवे ट्रैक पर लगा सिग्नल खराब होने की वजह से दो गाड़ियां एक ही ट्रैक पर आ गईं, जिसकी वजह से ये हादसा हो गया. कोरोमंडल एक्सप्रेस दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर शालीमार स्टेशन से निकली थी और बहानागा स्टेशन के पास मालगाड़ी से टकरा गई.
जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर
हावड़ा- 033-26382217
खड़गपुर- 8972073925, 9332392339
बालासोर- 8249591559, 7978418322
कोलकाता शालीमार- 9903370746
घटनास्थल पर जाएंगे CM
ओडिशा के CM नवीन पटनायक ने हादसे पर दुख जताया है, साथ ही कहा कि वो लगातार स्थिति का जायजा ले रहे हैं और सुबह घटनास्थल का दौरा करने जाएंगे.
PM मोदी ने हादसे पर दुख जताया
PM मोदी ने ट्वीट करते हुए रेल हादसे पर दुख जताया. साथ ही कहा कि रेल मंत्री से बात करते उन्होंने स्थिति का जायजा लिया है.दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है.
Distressed by the train accident in Odisha. In this hour of grief, my thoughts are with the bereaved families. May the injured recover soon. Spoke to Railway Minister @AshwiniVaishnaw and took stock of the situation. Rescue ops are underway at the site of the mishap and all…
— Narendra Modi (@narendramodi) June 2, 2023
रेल मंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हादसे पर दुख जताते हुए पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को 10 लाख रुपये, गंभीर रुप से घायल हुए लोगों को 2 लाख और मामूली चोट आने पर 50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.
Ex-gratia compensation to the victims of this unfortunate train accident in Odisha;
₹10 Lakh in case of death,
₹2 Lakh towards grievous and ₹50,000 for minor injuries.— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) June 2, 2023