LIVE: Delhi MCD Election Results 2022: दिल्ली एमसीडी के लिए 4 को वोटिंग हो चुकी है. 2007 के बाद पहली बार एकीकृत नगर निगम चुनाव में ये देखने को मिला है. दिल्ली एमसीडी चुनाव में जनता झाड़ू चलाई है. BARC के सर्वे में आम आदमी पार्टी की एकतरफा जीत दिख रही है. AAP को 134-146 के बीच वार्ड मिलते दिख रहे हैं. जबकि बीजेपी को सर्वे में 82-94 वार्ड मिलते दिख रहे हैं. वहीं कांग्रेस के खाते में 8-14 वार्ड आते दिख रहे हैं. वहीं अन्य उम्मीदवार 14-19 वार्ड पर पार्षद बनते दिख रहे हैं. हालांकि ये सर्वे पर आधारित रिपोर्ट है. फाइनल रिजल्ट 7 दिसंबर को आएगा. एमसीडी में परिसीमन के बाद 250 वार्डों के लिए चुनाव हुए थे.
Trending Photos
LIVE: Delhi MCD Election Results 2022: दिल्ली एमसीडी के लिए 4 को वोटिंग हो चुकी है. 2007 के बाद पहली बार एकीकृत नगर निगम चुनाव में ये देखने को मिला है. कुछ देर में हम बताएंगे कि जनता ने दिल्ली निगम की सत्ता किसके हाथ सौंपी है.