दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सफर हुआ महंगा, KMP पर भी टोल टैक्स में हुई बढ़ोतरी
Advertisement
trendingNow11632443

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सफर हुआ महंगा, KMP पर भी टोल टैक्स में हुई बढ़ोतरी

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर सोहना से दौसा तक के लिए लगने वाला टोल टैक्स भी बढ़ गया है. इस पर पहले लाइट व्हीकल यानी कार, जीप, वैन को 500 रुपये का टोल टैक्स देना पड़ता था, जो 31 मार्च की रात से बढ़कर 525 रुपये हो जाएगा. इस रूट पर अधिकतम टोल 3380 रुपये तक लगेगा.

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सफर हुआ महंगा, KMP पर भी टोल टैक्स में हुई बढ़ोतरी

दिल्ली से हरियाणा की ओर जाने वाले हाईवे और एक्सप्रेसवे पर सफर महंगा होने जा रहा है. हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन (HSIIDC) से मिली जानकारी के मुताबिक 31 मार्च की रात से कुंडली मानेसर पलवर (KMP) एक्सप्रेस-वे का टोल टैक्स बढ़ जाएगा. वहीं, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, सोहना-गुड़गांव रोड पर घामडौज टोल प्लाजा और केएमपी एक्सप्रेस-वे पर सफर महंगा हो जाएगा. इन सभी हाईवे पर लगने वाले टोल टैक्स में 7 परसेंट तक बढ़ोतरी की गई है.

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर सोहना से दौसा तक के लिए लगने वाला टोल टैक्स भी बढ़ गया है. इस पर पहले लाइट व्हीकल यानी कार, जीप, वैन को 500 रुपये का टोल टैक्स देना पड़ता था, जो 31 मार्च की रात से बढ़कर 525 रुपये हो जाएगा. इस रूट पर अधिकतम टोल 3380 रुपये तक लगेगा.

मार्च की रात से महंगा होगा सफर

कुंडली मानेसर पलवर (KMP) एक्सप्रेस-वे के 83 किलोमीटर का सफर भी 31 मार्च के रात 12 बजे से महंगा होने जा रहा है. इस एक्सप्रेस-वे पर किलोमीटर के हिसाब से सफर करने वाले लोगों को टैक्स देना पड़ता है. इसमें भी बढ़ोतरी की गई है. यानी अब प्रति किलोमीटर 12 पैसे ज्यादा देने होंगे. बता दें कि इस पर 12 टोल गेट बनाए गए हैं. 

केएमपी पर भी जेब होगी ढीली 

बढ़ी हुई कीमतों के बाद अब केएमपी एक्सप्रेस-वे पर कार, वैन और जीप जैसी हल्की गाड़ियों को अब 1.73 रुपये प्रति किलोमीटर चुकाना होगा. जो कि पहले 1.61 रुपये प्रति किलोमीटर होता था. दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे के एक हिस्से को बीते 15 फरवरी को ही आम लोगों के लिए खोला गया है. गुरुग्राम के सोहना से राजस्थान के दौसा तक के तक लिए इस एक्सप्रेस-वे पर गाड़ियों को दौड़ाने की इजाजत दी गई है. 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

 

Trending news