हरियाणा विधानसभा चुनाव: दुष्यंत चौटाला की JJP ने जारी की 15 प्रत्याशियों की सूची, इन्हें मिला टिकट
Advertisement

हरियाणा विधानसभा चुनाव: दुष्यंत चौटाला की JJP ने जारी की 15 प्रत्याशियों की सूची, इन्हें मिला टिकट

हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटों पर 21 अक्टूबर को वोटिंग होनी है और 24 अक्टूबर को नतीजे आने हैं.

हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटों पर 21 अक्टूबर को वोटिंग होनी है और 24 अक्टूबर को नतीजे आने हैं.

नई दिल्लीः दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) ने हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की है. जेजेपी ने अपनी लिस्ट में 15 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. इसमें फरीदाबाद सीट से कुलदीप तेवतिया और नूंह विधानसभा क्षेत्र से तैयब हुसैन घसेड़िया को उम्मीदवार बनाया है. वहीं राज्य की बहादुर गढ़ सीट से संजय दलाल को टिकट दिया गया है.

इससे पहले बहुजन समाज पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी. पार्टी ने पहली लिस्ट में 41 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटों पर 21 अक्टूबर को वोटिंग होनी है और 24 अक्टूबर को नतीजे आने है. लेकिन बीएसपी ने अभी सिर्फ 41 सीटों पर ही अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया है. पहले मायावती ने हरियाणा में दुष्यंत चौटाला ली जेजेपी से गठबंधन का ऐलान किया लेकिन बाद में इससे इनकार कर दिया था.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र (Maharashtra) और हरियाणा (Haryana) के विधानसभा चुनावों (Assembly Elections 2019) की घोषणा हो गई है. दोनों राज्यों में 21 अक्‍टूबर को चुनाव होंगे और चुनावी नतीजे 24 अक्‍टूबर को जारी किए जाएंगे. चुनावों के लिए अधिसूचना 27 सितंबर को जारी की जाएगी. उन्होंने कहा, "नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर है, जबकि नामांकन पत्र की जांच 5 अक्टूबर को जांच की जाएगी." सीईसी ने कहा कि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर है.

Trending news