Indian Railway: भारतीय रेलवे लगातार यात्रियों को ध्यान में रखकर सुविधाएं प्रदान करती हैं. हाल के दिनों में रेलवे की बेहतरी के लगातर कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में ट्रेनों में रुट और उनके नंबर्स में भी जरूरत पड़ने पर बदलाव कर दिए जाते हैं.
Trending Photos
Delhi Daulatpur Chowk Express: दुनिया के सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क में से शुमार भारतीय रेलवे देश के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण चीज है. आए दिन लोग रेलवे की तमाम रोचक जानकारियों के बारे में जानना चाहते हैं. इसी बीच भारतीय रेलवे ने एक ऐसी खबर दी है जिसके बारे में उन लोगों को तो जरूर जानना चाहिए जो ट्रेन से सफर करते हैं. असल में उत्तर रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-दौलतपुर चौक एक्सप्रेस ट्रेन के नंबर को बदला दिया गया है. पहले इस ट्रेन का नंबर कुछ और था जबकि अब इसे बदल दिया गया है.
दिल्ली-दौलतपुर चौक एक्सप्रेस
जानकारी के मुताबिक उत्तर रेलवे ने बताया है कि दिल्ली-दौलतपुर चौक एक्सप्रेस का बदल दिया गया है. पहले इस ट्रेन का नंबर 14553/54 था. जबकि अब इसे अपडेट कर दिया गया है. रेलवे की तरफ से इसमें बदल दिया गया है. अब दिल्ली-दौलतपुर चौक एक्सप्रेस का नया नंबर 14053/54 होगा. यह ट्रेन अब इस नए नंबर से चलेगी. हालांकि रेलवे की तरफ से यह जानकारी भी दी गई कि दिल्ली-दौलतपुर चौक एक्सप्रेस नए नंबर से 12-01-2024 से चालू होगी.
फिलहाल अभी पुराने नंबर से ही चलेगी
इसका मतलब यह हुआ कि तब तक यह पुराने नंबर से ही चलेगी. इस ट्रेन को हिमाचल एक्सप्रेस के नाम से भी जाना जाता है. यह ट्रेन सप्ताह के 7 दिन DLPC (दौलतपुर चौक) से DLI (पुरानी दिल्ली जंक्शन) तक चलती है. ट्रेन, दौलतपुर चौक से 09:05 बजे निकलती है और 05:00 बजे पुरानी दिल्ली जंक्शन पहुंचती है. हालांकि पिछले कुछ समय से यह ट्रेन अपने लेट लतीफी की वजह से चर्चा में रही है.
बता दें कि दिल्ली-दौलतपुर चौक हिमाचल एक्सप्रेस भारतीय रेलवे के उत्तरी रेलवे ज़ोन से संबंधित एक एक्सप्रेस ट्रेन है. यह हिमाचल प्रदेश के ऊना में दिल्ली जंक्शन और दौलतपुर चौक के बीच चलती है. यह दिल्ली से दौलतपुर चौक तक ट्रेन संख्या 14553 के रूप में संचालित होती है और विपरीत दिशा में ट्रेन संख्या 14554 के रूप में हिमाचल प्रदेश और दिल्ली राज्यों को सेवा प्रदान करती है.