दिल्ली में स्कूल के पास धमाका, FSL की टीम मौके पर पहुंची; जांच जारी
Advertisement
trendingNow12480260

दिल्ली में स्कूल के पास धमाका, FSL की टीम मौके पर पहुंची; जांच जारी

Rohini Blast: यह धमाका केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) के स्कूल की दीवार के पास हुआ. धमाके के तुरंत बाद धुएं का बड़ा गुबार उठा. कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाया. वहीं ब्लास्ट की आवाज़ से स्थानीय लोग दहशत में आ गए.

दिल्ली में स्कूल के पास धमाका, FSL की टीम मौके पर पहुंची; जांच जारी

Delhi Blast: दिल्ली में करवाचौथ के त्योहार पर रविवार को हुए धमाके से हड़कंप मच गया. दिल्ली में रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में धमाके की आवाज सुनाई दी. स्कूल की दीवार पर धमाके की आवाज सुनाई दी, धमाके के बाद धुआं का गुबार देखा गया. दिल्ली पुलिस ने बताया कि एक्सपर्ट्स को बुलाया गया है, वही बता पाएंगे कि धमाके में किस चीज का इस्तेमाल हुआ. यानी जांच के बाद ही क्लियर हो सकेगा कि पूरा मामला क्या है.

मामले की जांच जारी

ताजा जानकारी के मुताबिक प्रशांत विहार इलाके में धमाके की तेज आवाज सुनाई दी. दिल्ली पुलिस ने मौके पर पहुंचते ही मामले की जांच शुरू की. FSL की टीम भी मौके पर तत्काल पहुंची. इस घटनाक्रम के बारे में स्थानीय डीसीपी अमित गोयल ने जानकारी दी. ये धमाका आतंकी हमला था या नहीं अभी कुछ साफ नहीं हो पाया है.

ये भी पढ़ें-  मौसम में ठंडक से डेंगू में 'गर्मी', बाकी कसर दमघोटू 'हवा' ने कर दी; IMD का अलर्ट भी जान लीजिए

धमाके के तुरंत बाद धुएं का बड़ा गुबार उठा. कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाया. वहीं ब्लास्ट की आवाज़ से स्थानीय लोग दहशत में आ गए. फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है कि धमाका किस प्रकार का था और इसका सोर्स क्या था. अपने शुरुआती बयान में पुलिस ने कहा, 'अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा. एक्सपर्ट से बात के बाद ही स्थिति की विस्तृत जानकारी दे पाना संभव होगा.

ये भी पढ़ें- 'जनता की अदालत' का मतलब नहीं कि हम 'विपक्ष' की भूमिका निभाएं- CJI Chandrachud

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news