Cyclone Michaung: मिचौंग.. तूफानी मुसीबत अभी टली नहीं, 5 राज्य अलर्ट मोड पर, अब तक 9 लोगों की मौत
Advertisement
trendingNow11996306

Cyclone Michaung: मिचौंग.. तूफानी मुसीबत अभी टली नहीं, 5 राज्य अलर्ट मोड पर, अब तक 9 लोगों की मौत

Cyclone Michaung Update: भीषण चक्रवाती तूफान 'मिचौंग' आंध्र प्रदेश में बापटला के पास तट से टकराया. जिस वक्त तूफान ने आंध्र प्रदेश के तट को हिट किया उस वक्त इस तूफान की रफ्तार 110 किलोमीटर प्रतिघंटा थी.

Cyclone Michaung: मिचौंग.. तूफानी मुसीबत अभी टली नहीं, 5 राज्य अलर्ट मोड पर, अब तक 9 लोगों की मौत

Cyclone Michaung Update: भीषण चक्रवाती तूफान 'मिचौंग' आंध्र प्रदेश में बापटला के पास तट से टकराया. जिस वक्त तूफान ने आंध्र प्रदेश के तट को हिट किया उस वक्त इस तूफान की रफ्तार 110 किलोमीटर प्रतिघंटा थी. जिस वक्त तूफान ने आंध्र प्रदेश को हिट किया उस वक्त इंसान तो इंसान, जानवर भी जान बचाने के लिए छिपे हुए नजर आए. तूफान के बाद तेज बारिश ने आंध्र के कई शहरों को डूबो दिया. जगह-जगह पानी भर गया. चक्रवाती तूफान की वजह से हो रही भारी बारिश की वजह से तिरूपति के सारे डैम ओवर फ्लो हो गए. जिससे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. सड़कें नदी में तब्दील हो गईं. साइक्लोन की वजह से आंध्र प्रदेश में जगह-जगह पेड़ उखड़ गए.

-मिचौंग तूफान ने मंगलवार दोपहर 1 बजे आंध्र प्रदेश के बापटला के पास नेल्लोर-मछलीपट्टनम के बीच लैंडफॉल किया.
-लैंडफॉल के वक्त इसकी रफ्तार 110 किलोमीटर प्रतिघंटा थी.
-तूफान को देखते हुए पूर्वी तट के 5 राज्य अलर्ट मोड पर हैं.
-ओडिशा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और पुडुचेरी में तूफान की वजह से बारिश हो रही है.
-तूफान की वजह से अब तक 9 लोगों की मौत की खबर है.
-250 ट्रेनें और 70 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द हुई है.

तूफानी मुसीबत अभी टलने वाली नहीं

आंध्र प्रदेश को आज तूफान ने हिट किया है. लेकिन तमिलनाडु में तूफान का असर पिछले 7 दिन से दिख रहा है. मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दिनों में भी बारिश का ये सिलसिला चलता रहेगा. यानि तूफानी मुसीबत अभी टलने वाली नहीं है. तमिलनाडु का कोई भी तटीय इलाका ऐसा नहीं है जिसे मिचौंग तूफान ने प्रभावित न किया हो. तूफानी बारिश की वजह से सड़कों पर लबालब पानी भर गया और बाइक से लेकर ट्रक जैसे भारी वाहन भी पानी में फंस गए.

5 राज्य अलर्ट मोड पर

तमिलनाडु के कई शहरों में लोगों के कमर तक पानी भर गया है. एयरपोर्ट पर भी पानी का कब्जा हो गया था. जिसका असर हवाई उड़ानों पर भी दिखा. हालाकि चेन्नई एयरपोर्ट पर अब धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं. जलभराव के चलते ठप पड़े चेन्नई एयपोर्ट पर कामकाज फिर से शुरू हो गया है. तूफान को देखते हुए पूर्वी तट के 5 राज्य अलर्ट मोड पर हैं.

असर ओडिशा में भी दिख सकता है

2 दिसंबर को शक्तिशाली मिचौंग तूफान बंगाल की खाड़ी में उठा था. जिसके बाद इसने मंगलवार यानि 5 दिसंबर को आंध्र प्रदेश को हिट किया. 6 दिसंबर को इसका असर ओडिशा में भी दिख सकता है. इसके अलावा चक्रवाती तूफान 'मिचौंग' का प्रभाव पश्चिम बंगाल में भी दिखेगा. आपके दिमाग में ये सवाल भी जरूर आ रहा होगा कि मिचौंग का मतलब क्या होता है. आइये आपको इसका मतलब बताते हैं..

-इस तूफान को मिचौंग नाम म्यांमार ने दिया है.
-मिचौंग का मतलब होता है ताकत और लचीलापन
-मिचौंग तूफान वर्ष 2023 में बंगाल की खाड़ी का चौथा और हिंद महासागर में बनने वाला छठा तूफान है.

Trending news