Corona Update: कोरोना संक्रमण के मामलों मे 3 दिन बाद मामूली राहत, 24 घंटे में इतने लोग हुए संक्रमित
Advertisement
trendingNow11219254

Corona Update: कोरोना संक्रमण के मामलों मे 3 दिन बाद मामूली राहत, 24 घंटे में इतने लोग हुए संक्रमित

coronavirus  Update: देश में पिछले 3 दिन बाद कोरोना संक्रमण (corona infection) के नए मामलों में थोड़ी राहत मिली है. हालांकि, अभी भी नए केसों की संख्या 6 हजार से ऊपर बनी हुई है. संक्रमण दर 2.05 प्रतिशत दर्ज की गई है.

फाइल फोटो

Coronavirus New Cases: देश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. हालांकि, पिछले 3 दिन के मुकाबले आज थोड़ी राहत है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 6,594 नए मामले  दर्ज किए गए हैं.

संक्रमण में देखी जा रही है रफ्तार

बता दें कि कोरोना वायरस की रफ्तार फिर से तेजी पकड़ने लगी है. ऐसे में स्थिति डरावनी होती जा रही है. पिछले 3 दिनों की बात करें तो देश में लगातार 8 से ज्यादा नए मामले सामने आए थे. हालांकि, आज संक्रमण के नए मामलों में कुछ राहत है.

4 करोड़ से अधिक कुल मामले

नए मामलों के साथ संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,32,36,695 पर पहुंच गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 50,548 हो गई है.

इलाज करने वालों की दर 0.12 प्रतिशत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.12 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से उभरने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 98.67 प्रतिशत है. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,553 मामलों की वृद्धि हुई है.

ये भी पढ़ेंः National Herald Case: राहुल गांधी से ED के पूछताछ पर भड़की कांग्रेस, कहा- हम गांधी के हैं वारिस

दैनिक दर 2.05 फीसदी

आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 2.05 प्रतिशत दर्ज की गई है. जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 2.32 प्रतिशत रही है. वहीं, संकमण से उभरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,26,61,370 हो गयी है. जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है. देशव्यापी कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान के तहत अभी तक 195.35 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है.
LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news