Coronavirus: नोएडा में पिछले 7 दिन में 44 बच्चे संक्रमित, कोरोना ने बढ़ाई मुश्किल
Advertisement

Coronavirus: नोएडा में पिछले 7 दिन में 44 बच्चे संक्रमित, कोरोना ने बढ़ाई मुश्किल

Coronavirus Cases In Noida: कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. प्रशासन की तरफ से लगातार लोगों से कोविड-19 से जुड़े नियमों का पालन करने के लिए कहा जा रहा है.

Coronavirus: नोएडा में पिछले 7 दिन में 44 बच्चे संक्रमित, कोरोना ने बढ़ाई मुश्किल

44 Children Tested Coronavirus Positive In Noida: कोरोना वायरस (Coronavirus) ने लोगों की चिंता को एक बार फिर से बढ़ा दिया है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) में पिछले 7 दिन में 44 बच्चे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इस बीच लोगों से सावधानी बरतने और कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की गई है.

नोएडा में बढ़े कोरोना के मामले

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि पिछले 7 दिन में 44 बच्चे कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं, जिनमें से 16 बच्चे 18 साल से कम उम्र के हैं. नोएडा में कोरोना के कुल मामले 167 हैं. प्रभावित बच्चों का प्रतिशत 26.3 है.

प्रशासन ने की मास्क लगाने की अपील

बता दें कि इससे पहले गुरुवार को कोरोना वायरस के 44 नए मामलों की पुष्टि हुई थी, जिनमें 15 बच्चे भी शामिल थे. प्रशासन की तरफ से लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा जा रहा है.

कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़ी

पूरे भारत की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 949 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,39,972 हो गई है. वहीं, एक्टिव मामलों की संख्या भी बढ़कर 11,191 पर पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें- हनुमान जन्मोत्सव को लेकर यहां जारी हुई एडवाइजरी, जुलूस के लिए माननी होंगी 16 शर्तें

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना से मौत के 6 और मामले सामने आने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,21,743 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या में 133 की बढ़ोतरी हुई. रिकवरी रेट 98.76 प्रतिशत हो गया है. आंकड़ों के अनुसार, डेली पॉजिटिविटी रेट 0.26 प्रतिशत और वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.25 प्रतिशत हो गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं.

(न्यूज़ एजेंसी भाषा के इनुपट के साथ)

Trending news