Corona: थम नहीं रहा कोरोना, पिछले 24 घंटे में 2 की मौत.. 774 नए केस सामने आए
Advertisement
trendingNow12047280

Corona: थम नहीं रहा कोरोना, पिछले 24 घंटे में 2 की मौत.. 774 नए केस सामने आए

Corona New Cases: नई मौतों के बाद देश में कोरोना से अब तक मरने वालों लोगों का आंकड़ा 5,33,387 हो गया है. नया जेएन.1 सब-वैरिएंट ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट का वंशज है जिसे बीए.2.86 या पिरोला के नाम से जाना जाता है.

Corona: थम नहीं रहा कोरोना, पिछले 24 घंटे में 2 की मौत.. 774 नए केस सामने आए

Coronavirus In India: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया है कि देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 774 नए मामले दर्ज किए गए हैं और दो मरीजों की मौत हुई है. रिपोर्ट के अनुसार, ये मौतें तमिलनाडु और गुजारत में हुई हैं. शुक्रवार को 12 लोगों की मौत हुई थी. जिसमें केरल में पांच, कर्नाटक में चार, महाराष्ट्र में दो और उत्तर प्रदेश में एक व्यक्ति की मौत हुई थी. देश में नए मामले सामने आने के बाद कुल एक्टिव मामलों की संख्या 4,187 हो गई है.

संक्रमित मरीजों की संख्या
असल में देश में जनवरी 2020 से अब तक कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 4,50,17,378 तक पहुंच गई है. जबकि नई मौतों के बाद देश में कोरोना से मरने वालों लोगों का आंकड़ा 5,33,387 हो गया है. नया जेएन.1 सब-वैरिएंट ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट का वंशज है जिसे बीए.2.86 या पिरोला के नाम से जाना जाता है. केरल इस मामले की रिपोर्ट करने वाला पहला राज्य है.

सब-वैरिएंट के मामले
भारतीय एसएआरएस-सीओवी-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (आईएनएसएसीओजी) के अनुसार, केरल, कर्नाटक में जेएन.1 प्रकार के मामले देखे गए. जबकि, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, राजस्थान, तेलंगाना, ओडिशा और हरियाणा भी प्रभावित हुए. डेटा से पता चलता है कि जेएन.1 वैरिएंट, नए मामलों या अस्पताल में भर्ती होने और मौतों में वृद्धि का कारण नहीं बन रहा है. इन राज्यों ने सामूहिक रूप से गुरुवार तक सब-वैरिएंट के 619 मामले दर्ज किए हैं, जिसमें कर्नाटक 199 मामलों के साथ आगे है. जबकि केरल 148 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है.

आईएनएसएसीओजी के आंकड़ों से पता चला है कि दिसंबर 2023 में 239 और नवंबर 2023 में 24 कोविड-19 मामलों की पहचान जेएन.1 वैरिएंट की उपस्थिति से की गई थी. इसके अलावा देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 4.4 करोड़ से ज्यादा हो गई है. जो 98.81 प्रतिशत की राष्ट्रीय रिकवरी दर को दर्शाता है. उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड टीकों की कुल 220.67 करोड़ खुराकें दी गई हैं.

Trending news