Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में ट्विस्ट, ये दो दिग्गज भी उतर सकते हैं मैदान में; बढ़ाएंगे गहलोत-थरूर की मुश्किलें
Advertisement
trendingNow11370191

Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में ट्विस्ट, ये दो दिग्गज भी उतर सकते हैं मैदान में; बढ़ाएंगे गहलोत-थरूर की मुश्किलें

Congress President Election Candidates: केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री सोनिया गांधी संग बैठक की और संगठन चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा की और अभी तक किन-किन लोगों ने फॉर्म लिए हैं, इसकी भी जानकारी उन्होंने दी. 

 

Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में ट्विस्ट, ये दो दिग्गज भी उतर सकते हैं मैदान में; बढ़ाएंगे गहलोत-थरूर की मुश्किलें

Congress Party: कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए दो और नाम जुड़ गए हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल और अंबिका सोनी का भी नाम अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल हो गया. अंबिका सोनी 10 जनपथ पर मौजूद हैं और सोनिया गांधी से उनकी बातचीत चल रही है. वहीं पार्टी कोषाध्यक्ष पवन बंसल ने नामांकन के लिए फॉर्म लिए हैं. हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह फॉर्म उन्होंने अपने लिए लिए हैं या अपने किसी समर्थक के लिए है.

मधुसूदन मिस्त्री ने क्या जानकारी दी

केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री सोनिया गांधी संग बैठक की और संगठन चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा की और अभी तक किन-किन लोगों ने फॉर्म लिए हैं, इसकी भी जानकारी उन्होंने दी. 10 जनपथ में बैठक खत्म होने के बाद मधुसूदन मिस्त्री ने बताया, संगठन चुनाव को लेकर सोनिया गांधी को हमने जानकारी दी है और मतदाता पहचान पत्र भी तैयार कराएं हैं वह भी उन्हें सौंपे हैं. 

उन्होंने कहा कि अब तक कांग्रेस नेता शशि थरूर के यहां से उनका अधिकृत व्यक्ति फॉर्म लेकर गए हैं और दूसरा फॉर्म पवन बंसल बतौर समर्थक लेकर गए, हालांकि उन्होंने खुद के लिए यह फॉर्म नहीं लिया है. पवन बंसल दो फॉर्म लेकर गए हैं, ये स्पष्ट भी नहीं है, किसके लिए लेकर गए हैं.

दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए अब तक शशि थरूर और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम सबसे आगे चल रहा था. हालांकि राजस्थान मैं चले सियासी घमासान के बीच अशोक गहलोत का नाम कहीं न कहीं पिछड़ता जा रहा है, लेकिन पार्टी की तरफ से शशि थरूर के सामने अब कौन अध्यक्ष का चुनाव लड़ेगा इस पर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है.

17 अक्टूबर को होगा चुनाव

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए अधिसूचना 22 सितंबर को जारी हुई थी. नामांकन 24 से 30 सितंबर तक सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच दाखिल किया जा सकता है. जबकि स्क्रूटनी 1 अक्टूबर को होगी. नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर और मतदान की तारीख 17 अक्टूबर है. सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे सभी पीसीसी मुख्यालयों पर मतदान होंगे. मतगणना 19 अक्टूबर को होगी. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news