Arjun Award 2023: 'आप दोनों पर गर्व', मोहम्मद शमी और पारूल चौधरी को अर्जुन अवार्ड मिला तो खुशी से चहक गए सीएम योगी
Advertisement
trendingNow12051753

Arjun Award 2023: 'आप दोनों पर गर्व', मोहम्मद शमी और पारूल चौधरी को अर्जुन अवार्ड मिला तो खुशी से चहक गए सीएम योगी

CM Yogi Adityanath on Arjun Award 2023: राष्ट्रपति भवन में मंगलवार को हुए अर्जन अवार्ड सेरेमनी में यूपी के 2 खिलाड़ियों मोहम्मद समी और पारूल चौधरी को भी अवार्ड मिला. अपने खिलाड़ियों को पुरस्कार मिलने पर सीएम योगी चहक गए और उन्होंने पोस्ट कर उन्हें बधाई दी.

Arjun Award 2023: 'आप दोनों पर गर्व', मोहम्मद शमी और पारूल चौधरी को अर्जुन अवार्ड मिला तो खुशी से चहक गए सीएम योगी

CM Yogi Adityanath Reaction on Arjun Award 2023: खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन कर देश का नाम ऊंचा करने वाले श्रेष्ठ  खिलाड़ियों को मंगलवार को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने अर्जुन अवार्ड प्रदान किए. राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में क्रिकेटर मोहम्मद शमी और एथलीट पारूल चौधरी समेत कई खिलाड़ियों को यह सम्मान प्रदान किया गया. इस दौरान उनके मां-बाप और परिवार के लोग भी राष्ट्रपति भवन में मौजूद रहकर इन यादगार पलों के साक्षी बने. यूपी के सीएम योगी ने शमी और पारूल चौधरी को अर्जुन अवार्ड मिलने पर खुशी जाहिर की और पोस्ट कर कहा, 'तुम पर गर्व है.'

'आपकी उपलब्धि युवाओं को प्रेरित करेगी'

सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट कर क्रिकेटर मोहम्मद शमी और पारुल चौधरी को बधाई दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'क्रिकेट और एथलेटिक्स में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से भारत को विश्व स्तर पर गौरवान्वित करने वाले उत्तर प्रदेश निवासी प्रसिद्ध गेंदबाज मोहम्मद शमी और नामी एथलीट को माननीय राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने अवार्ड से सम्मानित किया. इसके लिए हार्दिक बधाई. आप दोनों पर गर्व है.आपकी उल्लेखनीय उपलब्धि युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी.'

इन खिलाड़ियों को मिले अर्जुन अवार्ड

राष्ट्रपति भवन में मंगलवार को हुई अवार्ड सेरेमनी में भारत के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी और एथलीट पारूल चौधरी के अलावा तीरंदाज ओजस प्रवीण देवताले, शीतल देवी, अदिति गोपीचंद स्वामी और पहलवान अंतिम पंघाल वे नाम रहे, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अर्जुन पुरस्कार प्रदान किया. अर्जुन पुरस्कार, भारत का दूसरा सबसे बड़ा खेल अवार्ड है. यह  पिछले 4 वर्षों की अवधि में खेल में अच्छे प्रदर्शन और नेतृत्व, खेल कौशल और अनुशासन की भावना के गुण दिखाने के लिए दिया जाता है. 

वर्ल्ड कप में हासिल किए सबसे ज्यादा विकेट

पिछले साल विभिन्न खेलों से जुड़े 17 खिलाड़ियों को उनके सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अर्जुन अवार्ड दिया गया है. इसमें भारत के स्पीडस्टर मोहम्मद शमी भी शामिल हैं, जिन्होंने पिछले साल भारत में हुए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में 24 विकेट हासिल किए थे. साथ ही क्रिकेट में कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए थे. 

'यह अवॉर्ड जीतना जिंदगी का बड़ा सपना'

देश का दूसरा सबसे बड़ा स्पोर्ट्स अवार्ड जीतने के बाद मोहम्मद शमी ने अपनी भावनाएं व्यक्त की. उन्होंने कहा, 'यह पुरस्कार एक सपना है. जीवन बीत जाता है और लोग इस पुरस्कार को जीत नहीं पाते हैं. मुझे खुशी है कि मुझे इस पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है. यह पुरस्कार पाना मेरे लिए एक सपने जैसा है क्योंकि मैंने अपने पूरे जीवन में बहुत कुछ देखा है.'

(एजेंसी एएनआई)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news