एयरपोर्ट पर नहीं की PM मोदी की अगवानी, CM केसीआर पर भड़की BJP; लगाया ये गंभीर आरोप
Advertisement
trendingNow11241735

एयरपोर्ट पर नहीं की PM मोदी की अगवानी, CM केसीआर पर भड़की BJP; लगाया ये गंभीर आरोप

BJP vs TRS: मुख्यमंत्री राव पर निशाना साधते हुए ईरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री सम्मान के साथ सभी से मिलते हैं, लेकिन आज मुख्यमंत्री ने जिस तरह से ‘दुर्भाग्यपूर्ण व्यवहार’ किया है, वह संवैधानिक मर्यादाओं के साथ ही सामाजिक मर्यादा का भी उल्लंघन है.

एयरपोर्ट पर नहीं की PM मोदी की अगवानी, CM केसीआर पर भड़की BJP; लगाया ये गंभीर आरोप

BJP vs TRS: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को कहा कि हैदराबाद पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी नहीं कर मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने व्यक्ति का अपमान नहीं किया है, बल्कि प्रधानमंत्री की संस्था का अपमान किया है. भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति के दौरान यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि यह एक सामान्य परंपरा है और प्रोटोकॉल का हिस्सा है कि जब भी प्रधानमंत्री किसी राज्य में जाते हैं तो उस राज्य का मुख्यमंत्री उनकी अगवानी करता है.

भाजपा ने केसीआर को घेरा

मुख्यमंत्री राव पर निशाना साधते हुए ईरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री सम्मान के साथ सभी से मिलते हैं, लेकिन आज मुख्यमंत्री ने जिस तरह से ‘दुर्भाग्यपूर्ण व्यवहार’ किया है, वह संवैधानिक मर्यादाओं के साथ ही सामाजिक मर्यादा का भी उल्लंघन है. उन्होंने कहा, ‘केसीआर ने व्यक्ति नहीं, संस्था का अपमान किया है.’ मुख्यमंत्री राव को आम तौर पर केसीआर कहकर संबोधित किया जाता है.

स्मृति ईरानी ने साधा निशाना

यह पूछे जाने पर कि केसीआर के बेटे और राज्य सरकार के मंत्री के टी रामा राव ने हैदराबाद में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति आयोजित करने पर तंज कसा है, ईरानी ने कहा कि ‘राजनीतिक मसखरापन’ टीआरएस की प्रक्रिया हो सकती है. उन्होंने कहा, ‘उनके लिए राजनीति एक सर्कस हो सकती है और राजनीतिक मसखरापन उनकी पार्टी की प्रक्रिया हो सकती है लेकिन भाजपा के कार्यकर्ताओं के लिए सामाजिक उत्थान और राष्ट्र निर्माण ही सब कुछ है. हमारे कार्यकर्ताओं के लिए राष्ट्रीय कार्यसमिति का आयोजन और उसमें शिरकत करना सम्मान की बात होती है.’

ईरानी ने रामा राव के बयान की आलोचना की

ईरानी ने रामा राव के उस बयान की भी आलोचना की जिसमें उन्होंने कहा था कि तेलंगाना जो आज करता है, भारत वह कल करता है. उन्होंने कहा, ‘आज तेलंगाना परिवारवाद की राजनीति कर रहा है और भारत कभी ऐसा नहीं करेगा. भारत कभी इस मॉडल को स्वीकार नहीं करेगा.’

रामा राव का भाजपा पर तंज

रामा राव ने भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए ट्वीट किया और कहा कि केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी को राज्य की टीआरएस सरकार द्वारा लागू की गई नीतियों से सीखना चाहिए. कार्य समिति में आने वाले भाजपा नेताओं का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा, ‘सुंदर शहर हैदराबाद में सभी जुमलाजीवियों का स्वागत है. यहां की दम बिरयानी और ईरानी चाय का आनंद लेना न भूलें.’ इस ट्वीट के साथ उन्होंने हैशटेग ‘तेलंगाना द पावरहाउस’ का इस्तेमाल किया और भाजपा नेताओं से कहा कि कृपया राज्य का दौरा करें, उसे याद रखें और फिर यहां लागू नीतियों को अपने क्षेत्र में क्रियान्वित करें.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news