गुलाम नबी के इस्तीफे पर हिमंता बिस्वा सरमा का तंज, कहा- राहुल गांधी बीजेपी के लिए वरदान
Advertisement
trendingNow11320375

गुलाम नबी के इस्तीफे पर हिमंता बिस्वा सरमा का तंज, कहा- राहुल गांधी बीजेपी के लिए वरदान

Ghulam Nabi Azad resignation: गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उनके इस्तीफे के बाद दूसरी पार्टियों के नेताओं के भी बयान सामने आ रहे हैं. असम के सीएम ने राहुल गांधी पर तंज कसा है.

गुलाम नबी के इस्तीफे पर हिमंता बिस्वा सरमा का तंज, कहा- राहुल गांधी बीजेपी के लिए वरदान

Ghulam Nabi Azad Resignation: सीनियर नेता गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. उनके इस्तीफे के बाद नेताओं की बयानबाजी का दौर जारी है. इस बीच असम के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता हिमंता बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा है कि 7 साल पहले जब कांग्रेस छोड़ी थी, तभी कहा था कि राहुल गांधी बीजेपी के लिए वरदान हैं.

'मेरे और आजाद के त्याग पत्र में समानताएं'

सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि गुलाम नबी आजाद का त्यागपत्र और 2015 में मेरे द्वारा लिखे गए पत्र को अगर आप पढ़ेंगे तो आपको काफी समानताएं मिलेंगी. कांग्रेस में सभी जानते हैं कि राहुल गांधी अपरिपक्व हैं. सोनिया गांधी पार्टी की देखभाल नहीं कर रही हैं. वह केवल अपने बेटे को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही हैं. ये नाकाम कोशिश है.

'राहुल BJP के लिए वरदान'

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, 'इसी का नतीजा है कि पार्टी के प्रति वफादार लोग इसे छोड़ रहे हैं. मैंने भविष्यवाणी की थी कि कांग्रेस के लिए एक समय आएगा जब केवल गांधीवादी हिस्से में रहेंगे और यह हो रहा है. राहुल गांधी वास्तव में भाजपा के लिए वरदान हैं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news