चेन्नई की कंपनी ने 1000 कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, ऐलान सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Advertisement
trendingNow12523271

चेन्नई की कंपनी ने 1000 कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, ऐलान सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान

जरा सोचिए अगर आपकी कंपनी आपको सैलरी देने के अलावा कहीं घुमाने ले जाए तो आपको कैसा लगेगा. हाल ही में एक कंपनी ने अपने 1000 कर्मचारियों को स्पेन के टूर पर भेजना का फैसला लिया है. कंपनी ने उन्हें यह तोहफा उनकी मेहनत करने की वजह से दे रही है. 

चेन्नई की कंपनी ने 1000 कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, ऐलान सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान

कंपनियों की तरफ से कर्मचारियों को बड़े-बड़े तोहफे दिए जाने की कई खबरें आपने सुनी होंगी. आज हम आपको एक ऐसी ही कंपनी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपने 1000 कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. चेन्नई की एक फर्म ने अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देते हुए अपने 1000 कर्मचारियों को स्पेन की एक हफ्ते की यात्रा पर भेजा है. इन 1000 कर्मचारियों को घूमने-फिरने का खर्चा कंपनी खुद बर्दाश्त करेगी. कंपनी ने कर्मचारियों को यह तोहफा 'प्रॉफिट-शेयर बोनान्ज़ा' के तहत दिया है. इससे पहले पिछले साल भी इस कंपनी ने अपने कर्मचारियों को ऑस्ट्रेलिया की यात्रा का तोहफा दिया था. 

कंपनी ने क्या कहा?

इस प्रोग्राम का मकसद कंपनी की कामयाबी में योगदान देने वाले कर्मचारियों को पहचानकर उन्हें इनाम देना है.  कंपनी की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि यह यात्रा उन लोगों की कड़ी मेहनत और लगन की बदौलत मिला है. इन कर्मचारियों ने कंपनी की तरक्की और विरासत में योगदान दिया है. कंपनी ने एक बयान में कहा,'यह कार्यक्रम उन लोगों के समर्पण, प्रतिबद्धता और सहयोग को दर्शाने के लिए दिया गया है, जिन्होंने कंपनी के पिछले वित्तीय वर्ष के सेल्स टार्गेट को हासिल करने में अहम किरदार निभाया.' कंपनी का मानना ​​है कि इस तरह की पहल से एक ऐसा कार्यस्थल बनाने में मदद मिलती है, जहां कर्मचारी अपनी कोशिशों के लिए सराहे जाने का तजुर्बा करते हैं.

कर्मचारियों का चयन कैसे किया गया?

चुने गए कर्मचारी विभिन्न भूमिकाओं और विभागों से आते हैं, जिनमें कार्यकारी से लेकर वरिष्ठ नेतृत्व तक शामिल हैं. कंपनी की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह टूर उन लोगों की कड़ी मेहनत, समर्पण और टीम वर्क को मान्यता देने का एक प्रयास है, जिन्होंने कंपनी को पिछले वित्तीय वर्ष के लिए अपने बिक्री लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

दुबई और भारत के कर्मचारी होंगे एक साथ:

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक स्पेन में अपने टूर के दौरान, कर्मचारी सग्रादा फ़मिलिया और पार्क गुएल जैसी मशहूर जगहों के साथ-साथ मोंटजुइक कैसल पर घूमने जाएंगे. उन्हें शहर के समुद्र तटों का पता लगाने और विभिन्न सांस्कृतिक और मनोरंजक गतिविधियों में भी हिस्सा लेने का भी मौका मिलेगा. कंपनी ने कहा भारत और दुबई के दफ्तरों से कर्मचारियों को एक साथ लाने वाली यह यात्रा उन्हें स्पेन की संस्कृति, ऐतिहासिक स्थलों और आश्चर्यजनक नजारों का अनुभव करने का मौका देती है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news