Chennai Airport: एयरपोर्ट पर दुर्लभ जानवरों को देख उड़े सबके होश, यात्री के बैग से निकले सांप-बंदर और अजगर
Advertisement
trendingNow11301244

Chennai Airport: एयरपोर्ट पर दुर्लभ जानवरों को देख उड़े सबके होश, यात्री के बैग से निकले सांप-बंदर और अजगर

Bangkok Flight: चेन्नई हवाईअड्डे पर एक यात्री को कस्‍टम के अधिकारियों ने बंदर,कछुए और 5 अजगर के साथ पकड़ा है. सीमा शुल्‍क के अधिकारियों के मुताबिक जांच के दौरान यात्री के बैग में से एक डेब्राजा बंदर, 15 किंग स्नेक, 5 बॉल अजगर और दो एल्डब्रा कछुए बरामद किए गए है. यात्री बैंकॉक का बताया गया है. जांच में पकड़े जाने के बाद यात्री के साथ क्‍या किया गया? पढ़िए पूरी खबर. 

Chennai Airport: एयरपोर्ट पर दुर्लभ जानवरों को देख उड़े सबके होश, यात्री के बैग से निकले सांप-बंदर और अजगर

Bangkok Flight Shocking Case: बैंकॉक से एक यात्री अवैध रूप से जीवित जानवरों को लेकर आया था. यह यात्री चेन्नई हवाईअड्डे पर पकड़ में आया. सीमा शुल्क के अधिकारियों ने यात्री के बैग की चेकिंग की तो कई जीवित जानवर उसके बैग में मिले. यह यात्री कौन है? इसके बारे में अभी तक अधिकारियों ने कोई जानकारी नहीं दी है. आइये आपको बताते हैं इस चौंका देने वाले मामले के बारे में. 

दर्जन भर सांप ले आया बैंकॉक से 

चेन्नई हवाईअड्डे पर जब बैग की चेकिंग की गई तो यात्री के बैग से एक डेब्राजा बंदर, 15 किंग स्नेक, 5 बॉल अजगर और दो एल्डब्रा कछुए बरामद किए गए. कनाडा से इक्‍वाडोर में पाया जाने वाला किंग स्नेक मिडिल साइज का स्‍थलीय सांप है. यह सांप जहरीले नहीं होते हैं. खासकर इनका उपयोग खाने में किया जाता है.

अधिकारियों ने कैसे पकड़ा?

अधिकारियों का कहना है कि उन्‍हें पहले ही खुफिया जानकारी मिल गई थी कि फ्लाइट संख्‍या टीजी-337 में कोई यात्री जीवित जानवरों के साथ बैंकॉक से आ रहा है. यह खबर मिलने के बाद से ही बैंकॉक की फ्लाइट पर कस्‍टम के अधिकारियों की कड़ी नजर थी. 

यात्री के साथ अधिकारियों ने क्‍या किया?

बैंकॉक का यह यात्री अवैध रूप से इन जानवरों को चेन्नई लेकर आया था. इस वजह से पशु संगरोध और प्रमाणन सेवाओं (एक्यूसीएस) के अधिकारियों से सलाह लेने के बाद उसे थाई एयरवेज के माध्‍यम से उसे बैंकॉक भेज दिया गया. 

(इनपुट: एजेंसी)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news