Lok Sabha Election 2024: बीजेपी (BJP) लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मुस्लिम (Muslim) समाज में भी पैठ बनाने की कोशिश में जुटी है. इसके लिए बीजेपी नेताओं की तमाम नुमाइंदों से मीटिंग हो रही है. इस बीच, मदरसों को लेकर भी नई जानकारी सामने आई है.
Trending Photos
Mann Ki Baat 100th Episode: 2024 के सबसे बड़े रण से पहले विरोधियों को गलत साबित करने के लिए बीजेपी (BJP) मुस्लिमों (Muslims) तक पहुंच बनाने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहती है. शाह रशीद अहमद कादरी को पद्मश्री दिया गया. इसके अलावा पार्टी नेताओं की मुस्लिम नुमाइंदों से मुलाकातें हो रही हैं. बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से जमीयत उलेमा-ए-हिंद के नेताओं सहित मुस्लिम धर्मगुरुओं से मुलाकात की थी, जिसमें समान नागरिक संहिता, कर्नाटक में मुस्लिमों के आरक्षण के साथ इस्लामोफोबिया और मॉब लिंचिंग पर भी बातें हुईं. जमीयत उलेमा-ए-हिंद सहित 14 मुस्लिम संगठनों से अमित शाह की मुलाकात हुई. बातचीत से भरोसा बना है और मुश्किलों के समाधान की उम्मीद है.
मुस्लिमों से दूरी खत्म करने की कोशिश
साफ है मोदी सरकार मुस्लिमों के साथ दूरी खत्म करने हर मुमकिन कोशिश कर रही है और इसकी बानगी भी दिख रही है. जाहिर है अब मन की बात का सौवां संस्करण भी एक नई बुनियाद का सबब बनने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सौवें मन की बात के तीन बड़े टेकअवे आपके सामने हैं. जल्द ही सौवां एपिसोड ऑन एयर होने वाला है. इस विशेष प्रसारण की एक विशेषता ये है कि इस बार उत्तर प्रदेश के सौ मदरसों के बच्चों को पीएम मोदी की भावी योजनाओं की तैयारियों का अंदाजा लगेगा. वो सुनेंगे और समझेंगे कि पीएम मोदी किस तरह देश के भविष्य की बुनियाद रख रहे हैं. बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने पीएम मोदी के सौवें मन की बात को 100 मदरसों तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है.
मदरसों में मन की बात का स्वागत
मन की बात सौ मदरसों में सुनाए जाने की खबर का स्वागत किया जा रहा है. सूफी इस्लामिक बोर्ड ने इसे अच्छी पहल बताते हुए सौ की बजाय कम से कम एक हजार मदरसों में पीएम की बात सुनाए जाने का प्रस्ताव रखा है. सूफी इस्लामिक बोर्ड के राष्ट्रीय प्रवक्ता कशिश वारसी ने कहा कि बहुत अच्छा फैसला है. लेकिन सौ मदरसे कम हैं. मेरी मांग है कि कम से कम एक हजार मदरसों में मन की बात जानी चाहिए. पीएम मोदी की जो ख्वाहिश है वो मदरसे के हर बच्चे तक पहुंचनी चाहिए. उनकी ख्वाहिश है कि मदरसे के हर बच्चे के एक हाथ में कुरान हो और दूसरे हाथ में लैपटॉप हो.
सपा ने किया इस बात का विरोध
मदरसों तक मन की बात पहुंचाने की योजना में जाहिर है कि विरोधियों को सियासत दिखाई दे रही है. समाजवादी पार्टी ने कहा है पीएम पहले मदरसों को भला करें फिर मन की बात करें. सपा सांसद एसटी हसन ने कहा कि मेरी तो प्रधानमंत्री मोदी से दरख्वास्त है कि मदरसों के हालात को पहले देखें. पहले उनको सुधारें. मन की बात करें अगर वाकई उनका उद्धार करना चाहते हों. एक तरफ आपके नेता असम में मदरसों पर बुलडोजर चलवा रहें दूसरी तरफ मन की बात सुना रहे हैं. यूपी के मदरसों में मन की बात सुनाए जाने पर समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन का आरोप है कि मुसलमानों को बांटने की साजिश हो रही है.
दरअसल बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले ही कार्यकाल में मुस्लिमों और बीजेपी के बीच रिश्ते की इस बड़ी योजना की नींव रख दी थी. सौ मदरसों तक मन की बात के साथ बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की मुस्लिमों में पार्टी की पैठ बनाने की कुछ और भी योजनाएं हैं. मसलन 2022 में प्रसारित मन की बात के 12 मासिक प्रसारणों को उर्दू में किताब के बतौर छपवाया जाएगा, जिसे मौलानाओं और इस्लामिक स्कॉलर्स को उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही इसकी एक लाख प्रतियां उत्तर प्रदेश के मुस्लिम समाज के लोगों के बीच भी बांटी जाएंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|