Bengal Election: BJP जल्द जारी करेगी कैंडिडेट्स की दूसरी लिस्ट, CEC की बैठक में PM मोदी हुए शामिल
Advertisement

Bengal Election: BJP जल्द जारी करेगी कैंडिडेट्स की दूसरी लिस्ट, CEC की बैठक में PM मोदी हुए शामिल

केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की ये बैठक दिल्ली (Delhi) स्थित बीजेपी (Delhi) मुख्यालय में आयोजित की गई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम बड़े नेता मौजूद रहे.     

फोटो साभार: PTI

नई दिल्ली: असम और पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव (Assembly Election 2021) में उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार शाम केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की दूसरी बैठक बुलाई. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए.

पहले 3 मार्च को हुई थी बैठक

इससे पहले भी BJP ने CEC की बैठक बुलाई थी, जिसमें विधान सभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की गई थी. पहली लिस्ट में असम और पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव के पहले दो चरणों से संबंधित सीटों पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी शामिल थे. जबकि अन्य सीटों पर कैंडिडेट कौन होगा, इसपर विचार किया जा रहा है. आज हुई इस बैठक के बाद ये कयास लगाए जा रह हैं बीजेपी जल्द ही कैंडिडेट्स की अगली लिस्ट जारी कर सकती है.

ये भी पढ़ें:- पेट्रोल के बढ़ते दाम भूल जाएं, सिंगल चार्ज पर 150KM चलेगी ये शानदार बाइक

बंगाल में 8 चरणों में होना है चुनाव

पश्चिम बंगाल (West Bengal Assembly Election 2021) की 294 विधान सभा सीटों पर 8 चरणों में चुनाव होगा. पहला चरण- 27 मार्च, दूसरा चरण- 1 अप्रैल, तीसरा चरण- 6 अप्रैल, चौथा चरण- 10 अप्रैल, पांचवा चरण- 17 अप्रैल, छठा चरण- 22 अप्रैल, सातवां चरण- 26 अप्रैल और आठवां चरण- 29 अप्रैल को होगा. इस दौरान रिटायर्ड पुलिस अधिकारी विवेक दुबे और एम. के. दास को ऑब्जर्वर बनाया गया है. पश्चिम बंगाल में 2016 में 77,413 चुनाव केंद्र थे, जबकि इस बार 1,01,916 चुनाव केंद्र होंगे. 2 मई को रिजल्ट आएगा.

ये भी पढ़ें:- क्रेडिट कार्ड से है शॉपिंग की 'लत', इस नशे की तरह पड़ता है दिमाग पर असर

असम में 3 चरणों में होगा चुनाव 

असम (Assam Assembly Election 2021) की 126 विधान सभा सीटों पर 3 चरणों में चुनाव होगा. पहला चरण- 27 मार्च, दूसरा चरण- 1 अप्रैल और तीसरा चरण- 6 अप्रैल को होगा. असम में 2016 विधान सभा चुनाव में 24,890 चुनाव केंद्र थे, लेकिन 2021 में चुनाव केंद्रों की संख्या 33,530 होगी. 2 मई को रिजल्ट आएगा.

(इनपुट: भाषा से भी) 

LIVE TV

Trending news