Bihar Municipal Election 2022: दिसंबर में 2 चरणों में होगा मतदान, यहां पढ़ें पूरा शेड्यूल
Advertisement
trendingNow11464980

Bihar Municipal Election 2022: दिसंबर में 2 चरणों में होगा मतदान, यहां पढ़ें पूरा शेड्यूल

Bihar Municipal Election 2022 Latest Update: चुनाव आयोग ने बुधवार को बिहार नगरपालिका चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. आयोग ने कहा कि 224 नगरपालिका सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होगा.

Bihar Municipal Election 2022: दिसंबर में 2 चरणों में होगा मतदान, यहां पढ़ें पूरा शेड्यूल

Bihar Municipal Election 2022 Latest Update: चुनाव आयोग ने बुधवार को बिहार नगरपालिका चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. आयोग ने कहा कि 224 नगरपालिका सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होगा. पहले चरण का मतदान 18 दिसंबर को होगा और वोटों की गिनती 28 दिसंबर को होगी. दूसरे चरण का मतदान 20 दिसंबर को होगा और मतगणना 30 दिसंबर को होगी. 

चुनाव आयोग ने जारी किए निर्देश

चुनाव आयोग ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर कहा है कि मतदान की निर्धारित अवधि और मतगणना का समय यथावत रहेगा.

fallback

ईवीएम से मतदान होगा

बिहार नगर निगम चुनाव के लिए ईवीएम से मतदान होगा और चुनाव आयोग ने कहा कि चुनाव को लेकर पहले से जारी किए गए निर्देश प्रभावी रहेंगे. चुनाव आयोग के सचिव मुकेश कुमार सिन्हा ने कहा कि चुनाव पहले और दूसरे चरण में नामांकित उम्मीदवारों के आधार पर होंगे. कोई नया नामांकन नहीं लिया जाएगा.

जानें चुनाव आयोग ने क्या कहा?

चुनाव आयोग ने कहा कि नगर पालिकाओं में मतगणना के बाद विधिवत परिणाम घोषित होते ही आदर्श आचार संहिता अपने आप समाप्त हो जाएगी.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Trending news