Jharkhand News: नक्सलियों ने सारंडा में किया आईईडी बम ब्लास्ट, कोबरा का एक जवान घायल, एसपी ने की पुष्टि
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2437144

Jharkhand News: नक्सलियों ने सारंडा में किया आईईडी बम ब्लास्ट, कोबरा का एक जवान घायल, एसपी ने की पुष्टि

Jharkhand News: पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है. इस बम ब्लास्ट में एक कोबरा जवान घायल हो गया है. 

 

Jharkhand News: नक्सलियों ने सारंडा में किया आईईडी बम ब्लास्ट, कोबरा का एक जवान घायल, एसपी ने की पुष्टि

पश्चिमी सिंहभूमः झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र सारंडा जंगल के सरायकेला और छोटा नगरा थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है. इस आईईडी बम ब्लास्ट में कोबरा का एक जवान घायल हो गया है. घटना सुबह तकरीबन 7 बजे के करीब की बताई जा रही है. यह घटना छोटा नगरा थाना क्षेत्र के बाबुडेरा में घटी है. जिले के एसपी आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया है कि घटना के बाद घायल जवान को एयर लिफ्ट कर रांची ले जाने की तैयारी की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, सारंडा के जराईकेला थाना क्षेत्र के बीहड़ जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस ऑपरेशन के दौरान नक्सली सुरक्षाबलों के जवानों को टारगेट पर ली हुई है. सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए जगह-जगह आईईडी बम नक्सलियों ने प्लान कर रखा है. इसी बम की चपेट में आकर गुरुवार सुबह कोबरा 209  बटालियन का जवान आर सुगुमार घायल हो गया है. घायल जवान को घटनास्थल से एयरलिफ्ट कर रांची ले जाने की तैयारी चल रही है.

यह भी पढ़ें- आत्मा कांप गई: नवादा के बहाने जेहन में उतर आए लक्ष्मणपुर बाथे, शंकर बिगहा, बेलछी और बथानी टोला कांड

मालूम रहे की पश्चिम सिंहभूम के सारंडा, कोल्हान और पोड़ाहाट के जंगलों में कई बड़े नक्सली नेताओं के छिपे होने की सुचना पुलिस को है. जिसको लेकर सुरक्षाबल के जवान लगातार नक्सल विरोधी अभियान इन जंगलों में चला रहे हैं. इन जंगलों में शांति कायम कर क्षेत्र को नक्सल मुक्त करने की बड़ी जिम्मेदारी सुरक्षाबलों के कन्धों पर है. जिसको लेकर चल रहे नक्सल विरोधी अभियान पर नक्सली दस्ता लगातार हमला कर रहा है. जिससे कई जवान अब तक जख्मी हो चुके हैं. पिछले महीने भी एक जवान आईईडी बम ब्लास्ट में घायल हो गया था. पुलिस के लिए इलाके को नक्सल मुक्त करना एक बड़ी चुनौती बनी हुई है.
इनपुट- आनंद प्रियदर्शी, पश्चिमी सिंहभूम

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news