सांसद पप्पू यादव ने सीएम नीतीश की यात्रा पर उठाए सवाल, राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर दिया बड़ा बयान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2605637

सांसद पप्पू यादव ने सीएम नीतीश की यात्रा पर उठाए सवाल, राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर दिया बड़ा बयान

हाजीपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सांसद पप्पू यादव ने राहुल गांधी के बिहार दौरे और सीएम नीतीश की यात्रा पर अपनी राय दी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को किसी पद या कुर्सी का कोई मलाल नहीं है और उनका बिहार दौरा संविधान के मुद्दों पर केंद्रित है. पप्पू यादव ने सीएम नीतीश कुमार के वादों पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को अपनी यात्रा के दौरान किए गए वादों को याद रखना चाहिए.

Pappu Yadav

हाजीपुर: हाजीपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सांसद पप्पू यादव ने राहुल गांधी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा बयान दिया. पप्पू यादव ने राहुल गांधी के बारे में कहा कि उन्हें किसी भी पद या कुर्सी का कोई मलाल नहीं है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का बिहार दौरा अंबेडकरवादी विचारों और संविधान के मुद्दों पर आधारित है. पप्पू यादव ने यह भी कहा कि इस दौरे के दौरान राहुल गांधी यह सवाल उठाएंगे कि संविधान को किस तरीके से लोग परिभाषित कर रहे हैं.

पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बिहार में चल रही यात्रा पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को अपनी हरियाली यात्रा, दहेज उन्मूलन, शराबबंदी और जल-नल योजना जैसे मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए. पप्पू यादव ने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी या किसी भी नेता को अपने किए गए वादों को याद रखना चाहिए.

सांसद पप्पू यादव ने कहा कि वे हमेशा मुद्दों पर बात करते हैं और सदन में उनके अलावा अन्य कोई भी नेता मुद्दों पर बात नहीं करता. उन्होंने बीपीएससी, यूपीएससी, एसएससी और सिपाही बहाली जैसे मुद्दों को उठाते हुए कहा कि उनका एक ही उद्देश्य है 'आम आदमी का जीवन बदलना'. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पप्पू यादव ने यह भी कहा कि वे हमेशा जनहित के मुद्दों पर बात करते हैं और इस बार भी उन्होंने बिहार में लोगों की समस्याओं को उठाया है.

इनपुट- निषेद कुमार

ये भी पढें- झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन की तबीयत बिगड़ी, जमशेदपुर में भर्ती

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news