Cloth Bag ATM: प्लास्टिक मुक्त मुंगेर बनाने के लिए शहर में लगा थैला ATM, मात्र 2 रुपये में मिलेगा कपड़े का बैग
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2605624

Cloth Bag ATM: प्लास्टिक मुक्त मुंगेर बनाने के लिए शहर में लगा थैला ATM, मात्र 2 रुपये में मिलेगा कपड़े का बैग

Munger Cloth Bag ATM News: बिहार के मुंगेर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए वहां नगर निगम ने थैला एटीएम की शुरुआत की गई है, शहर में एक थैला एटीएम मशीन को लगाया गया है, जिसमें सिर्फ दो रुपये देने पर कोई भी कपड़े का थैला प्राप्त कर सकता है.

प्लास्टिक मुक्त मुंगेर बनाने के लिए शहर में लगा थैला ATM, मात्र 2 रुपये में मिलेगा कपड़े का बैग

Munger Cloth Bag ATM News: बिहार के मुंगेर जिला को प्लास्टिक मुक्त और लोगों की प्लास्टिक से दूरी बनाए रखने के लिए नगर निगम ने एक बढ़िया पहल की है. पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुक्रवार को बाटा चौक पर थैला एटीएम की शुरुआत की गई है. मशीन का उद्घाटन नगर आयुक्त कुमार अभिषेक, मेयर कुमकुम देवी और डिप्टी मेयर खालिद हुसैन ने फिता काटकर किया हैं. इस मौके पर नगर आयुक्त ने कहा कि मुंगेर शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तहत बाजार में एक थैला एटीएम मशीन को लगाया गया है. एटीएम थैला मशीन में दो रुपये देने पर कोई भी कपड़े का थैला प्राप्त कर सकते हैं. थैला में वजन का भार पांच से सात किलोग्राम का होगा. 

ये भी पढ़ें: क्या है बिहार शब्द का मूल अर्थ, नहीं जानते न? तो यहां जान लें, काम की जानकारी

कम से कम प्लास्टिक का करें उपयोग 
उन्होंने कहा कि हमलोग पोलोथिन का उपयोग करते हैं, उसका उपयोग ना करते हुए कपड़े से बने थैले का उपयोग करें. उन्होंने आगे कहा कि अगर शहर वासियों द्वारा इस पहल को लेकर अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है, तो हम लोग और जगहों पर इस तरह का मशीन लगाएंगे. मेयर ने कहा कि प्लास्टिक का उपयोग लोग कम से कम करें, इसके लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें: 'HMPV को लेकर अलर्ट मोड में रहें', सरकार ने डॉक्टरों को लेकर जारी किए सख्त निर्देश

मात्र 2 रुपये में एटीएम से मिलेगा थैला
वहीं, इस नई पहल को लेकर शहरवासियों ने कहा कि पॉलीथिन शहर के लिए बहुत ही खतरनाक है. नगर निगम द्वारा थैला एटीएम लगाया गया है, ये शहरवासियों के लिए अच्छा है. अगर कोई व्यक्ति झोला लेकर घर से नहीं चलता है, तो वह बाजार में थैला एटीएम से मात्र दो रुपये में थैला ले सकता है. लोगों ने आगे कहा कि इससे प्रदूषण कम होगा. 

इनपुट - प्रशांत कुमार सिंह

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news