Motihari News: ...तो क्या बाप ने ही की थी रोशनी की हत्या? पुलिस की जांच में परिवार की ओर घूम रही शक की सूई
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2605712

Motihari News: ...तो क्या बाप ने ही की थी रोशनी की हत्या? पुलिस की जांच में परिवार की ओर घूम रही शक की सूई

Roshni Horror Killing: रोशनी के बाप ने न तो थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी और न ही वह या उसकी पत्नी रोशनी के शिनाख्त के लिए मौके पर पहुंचे थे, जबकि शव उसके घर से महज 150 मीटर दूर पाया गया था. रोशनी के शव की शिनाख्त के लिए भी उसका बाप थाने में देर रात को गया था. 

...तो क्या बाप ने ही की थी रोशनी की हत्या? परिवार की ओर घूम रही शक की सूई

मोतिहारी: 5 दिन पहले कोटवा थाना क्षेत्र के कररिया पंचायत के पास तिरहुत मुख्य नहर के किनारे एक नवविवाहिता का शव बरामद किया गया था. पुलिस ने जब शव का शिनाख्त करवाने की कोशिश की, तब नवविवाहिता के परिवार से कोई शिनाख्त करने नहीं गया था, जबकि शव परिवार के घर से मात्र 150 मीटर दूर पाया गया था. हालांकि आसपास के लोगों ने नवविवाहिता की लाश की शिनाख्त रोशनी पिता विनोद के रूप में की थी. ताज्जुब की बात यह है कि विनोद ने रोशनी के लापता होने की जानकारी पुलिस को मौखिक रूप से दी थी और कोई लिखित आवेदन भी नहीं दिया था. हालांकि रोशनी के पिता ने हत्या करने की घटना से इनकार कर दिया था.

READ ALSO: निशांत कुमार वल्द नीतीश कुमार पॉलिटिक्स में आए तो क्या बदलेगा बिहार की राजनीति में?

खैर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जांच में पाया गया कि रोशनी की मौत डूबने से नहीं हुई है, क्योंकि उसके पेट में पानी नहीं पाया गया. अगर डूबने से मौत होती तो पेट में नहर का पानी मिलता. पोस्टमार्टम के बाद रोशनी का बिसरा प्रिजर्व कर लिया गया था. रोशनी के परिवार से किसी के न आने की सूरत में पुलिस ने चौकीदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.  

दो दिन पहले रोशनी के गायब होने की सूचना विनोद ने पुलिस को मौखिक रूप से दी थी. हालांकि विनोद ने लिखित शिकायत दर्ज नहीं करवाई थी. जब नहर किनारे मिली नवविवाहिता की शिनाख्त रोशनी के रूप में हो गई, तब पुलिस ने उसके पिता विनोद को बुलाकर शव की शिनाख्त करवाई थी. विनोद शव का शिनाख्त करने भी देर रात पहुंचा था. दो दिन से बेटी के गायब होने, थाने में कोई लिखित शिकायत न देने और घर के पास लाश मिलने पर भी विनोद दंपति का मौके पर न पहुंचना, ये सब कड़ियां जुड़ती चली गईं और अब पुलिस इस मामले को हॉरर किलिंग से जोड़कर देख रही है.

READ ALSO: कल्पना सोरेन ने अपने हौंसले से जेएमएम की हालत बदल दी, अब मिलने जा रहा उसका इनाम

दरअसल, एक साल पहले विनोद प्रसाद ने सेमरा में अपनी बेटी रोशनी की शादी की थी लेकिन डेढ़ माह पहले ससुराल से रिश्ता तोड़ रोशनी मायके आ गई थी. गत रविवार को नहर के बांध पर बकरी चराने वालों ने पानी में एक शव को देखा. पुलिस ने शव को बरामद कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. मौके पर पंहुचे थानाध्यक्ष राजरूप राय ने शव का शिनाख्त करवाने की कोशिश की लेकिन वहां से करीब 150 मीटर दूर माता—पिता का घर होने पर भी वे शव को देखने तक नहीं आए थे. अब देखते हैं कि पुलिस आगे की क्या कार्रवाई करती है.

रिपोर्ट: पंकज कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news