Jharkhand Weather Today's Update: झारखंड में लोगों पर ठंड का सितम लगातार जारी है. राज्य में बढ़ती ठंड ने आम जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है, लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है. रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के मुताबिक, आज राज्य के कई जिलों में बादल छाए रहने की संभावना है. वहीं, आज राज्य का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के ऊपर और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के पार होने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताया गया है. बीते दिन, गुरुवार को राज्य का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के ऊपर और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के पार रिकॅाड किया गया.
झारखंड के मौसम में बदलाव और तापमान में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है. राज्य के अधिकांश जिलों में सुबह और शाम के वक्त घना कोहरा छाया रहता है, जिससे विजिबिलिटी कम हो जाती है और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के न्यूनतम तापमान और मौसम में आने वाले पांच दिनों तक कुछ खास बदलाव होने की संभावना नहीं है.
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 19 और 20 जनवरी को राज्य के न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी. आसमान साफ रहेगा, धूप निकलेगी इससे वातावरण में गरमाहट आएगी.
झारखंड में मौसम का मिजाज बदलता रहता है, कभी तापमान में भारी गिरावट हो जाती है, तो कभी तापमान में बढ़ोतरी हो जाती है. कभी आसमान में बादल छाए रहते हैं, तो कभी आसमान साफ रहता है और धूप निकलती है.
राज्य में बढ़ती ठंड की स्थिति में भी गरीब, किसान और मजदूर लोगों को रोजी-रोटी के लिए घर से बाहर काम करने के लिए जाना पड़ता है. लोग ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े के साथ अलाव का सहारा ले रहे हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़