Bettiah Police News: बेतिया पुलिस पीनू डॉन पर शिकंजा कसने की पूरी तैयारी कर ली है. पलिस ने पीनू डॉन के घर की कुर्की के लिए कोर्ट में याचिका डाली है. पुलिस को इस बात की आशंका है कि पीनू डॉन कहीं कोर्ट में आत्मसमर्पण न कर दे. वहीं, पुलिस उसे गिरफ्तार करना चाहती है.
Trending Photos
West Champaran: बेतिया से पीनू डॉन को लेकर एक और बड़ी खबर आ रही है. बेतिया पुलिस ने पीनू डॉन के घर की कुर्की के लिए कोर्ट में याचिका डाली है. पुलिस पीनू डॉन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. पुलिस को इस बात की आशंका है कि पीनू डॉन कहीं कोर्ट में आत्मसमर्पण न कर दे, क्योंकि पुलिस किसी भी कीमत पर उसे गिरफ्तार करना चाहती है. इसलिए कोर्ट परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. एक दिन पहले गुरुवार को भी सादे वर्दी में पुलिसवाले तैनात थे. बताया जा रहा है कि खुद एसपी शौर्य सुमन भी दिन भर कोर्ट परिसर में पीनू डॉन के सरेंडर के लिए आने का इंतजार कर रहे थे.
बताया जा रहा है कि पुलिस 24 घंटे के अंदर पीनू डॉन के घर इश्तिहार चिपकाएगी और सम्पति को कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू करेगी. बेतिया सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया, अभी कुर्की के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया गया है. कोर्ट से आदेश मिलने के बाद सम्पति कुर्क की जाएगी और लाइसेंसी पिस्टल जब्त किया जाएगा. अपराध से अर्जित सम्पति को चिन्हित कर जब्ती की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:Bettiah Kidnapping: बेतिया अपहरण कांड के आरोपी पीनू की संपत्ति की होगी कुर्की, पति-पत्नी के खिलाफ वारंट जारी
दरअसल, पीनू डॉन को पकड़ने के लिए बेतिया पुलिस अलर्ट मोड पर है. बेतिया व्यवहार न्यायालय एसपी डॉ शौर्य सुमन खुद गुरुवार को पहुंचे थे. न्यायालय में कई थानों की पुलिस सादे वर्दी में तैनात थी. पीनू डॉन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने चक्रव्यूह रचा, लेकिन पीनू डॉन आया ही नहीं.
यह भी पढ़ें:'ये स्टे का दूसरा रूप', 70वीं BPSC PT Exam पर आया याचिकाकर्ता के वकील का रिएक्शन
बता दें कि पीनू डॉन का मामला सुर्खियों में तब आया, जब उस पर आरोप लगा कि शिवपूजन महतो नाम के किसी शख्स को किडनैप कर उसकी जमीन अपने नाम करवा ली. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज मीडिया की सुर्खियों में था.
इनपुट: धनंजय द्विवेदी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!