Begusarai News: सीएम नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के तहत सबसे पहले मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के मनिअप्पा गांव पहुंचेंगे. यहां वे कोई योजनाओं को शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे.
Trending Photos
CM Nitish Kumar Begusarai Visit: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के तहत आज (शनिवार, 18 जनवरी) बेगूसराय पहुंच रहे हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. प्रशासन की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. मुख्यमंत्री की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगभग 2 हजार करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक, सीएम नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के तहत सबसे पहले मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के मनिअप्पा गांव पहुंचेंगे. यहां वे कोई योजनाओं को शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंझौल पहुंचेंगे.
यहां भी मुख्यमंत्री के हाथों से कई योजनाओं का उद्घाटन-शुभारंभ किया जाएगा. इसमें मंझौल अनुमंडल अस्पताल का उद्घाटन शामिल है. अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कावर झील का हवाई सर्वे करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेगूसराय के सदर प्रखंड ब्लॉक का उद्घाटन करेंगे. साथ ही बेगूसराय के कारगिल विजय भवन में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.
ये भी पढ़ें- पप्पू यादव ने सीएम नीतीश की यात्रा पर उठाए सवाल, राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर..
मुख्यमंत्री के आगमन से पहले मनिअप्पा पंचायत को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है और विभिन्न कार्य तेजी से किए जा रहे हैं. स्थानीय निवासियों के अनुसार, लगभग 100 वर्षों से सड़क विहीन दो महादलित मोहल्लों को मुख्यमंत्री के आगमन से पहले सड़क का निर्माण कर सौंपा जाएगा. इससे महादलित मोहल्ले के निवासियों में खुशी का माहौल है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!