बेतिया में अपराधी पीनू डॉन के खिलाफ पुलिस ने कड़ा कदम उठाया है. न्यायालय ने पीनू डॉन के खिलाफ कुर्की वारंट जारी कर दिया है और अब बेतिया पुलिस उनके घर पर बुलडोजर चलाने की तैयारी कर रही है. पुलिस ने बताया कि पीनू डॉन ने आज फिर न्यायालय में समर्पण नहीं किया, जिसके बाद उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई शुरू की जा रही है.
Trending Photos
बेतिया: बेतिया के पीनू डॉन के केस में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बेतिया पुलिस की अर्जी पर जिला न्यायालय ने पीनू डॉन के खिलाफ कुर्की वारंट जारी कर दिया है. देर शाम एसडीपीओ विवेकदीप को कुर्की वारंट मिला है. कुर्की वारंट जारी होने के बाद शनिवार को बेतिया पुलिस बैंड बाजा के साथ पुलिस एक तरह से बरात निकालेगी और इश्तेहार चिपकाएगी. बताया जा रहा है कि पीनू डॉन के खिलाफ पहली बार किसी आपराधिक मामले में कुर्की वारंट जारी हुआ है. कुर्की वारंट हासिल होने के बाद जिला पुलिस इसकी तैयारी में जुट गई है.
इससे पहले बेतिया पुलिस दिन भर पीनू डॉन के सरेंडर का कोर्ट में इंतजार करती रही, लेकिन पीनू डॉन ने शुक्रवार को भी सरेंडर नहीं किया. शुक्रवार को 11 बजे एसडीपीओ विवेक दीप ने कुर्की के लिए कोर्ट में याचिका डाली थी, जो देर शाम मंजूर हो गई. बेतिया पुलिस ने बताया है कि शनिवार को पीनू डॉन के घर पर इश्तेहार चिपकाया जाएगा और उसके 24 घंटे के अंदर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी. इश्तेहार चिपकाने के लिए बेतिया पुलिस बैंड बाजा बरात के साथ पीनू डॉन के घर जाएगी.
पीनू डॉन का मामला तब सुर्खियों में आया जब उस पर शिवपूजन महतो नामक व्यक्ति का अपहरण कर उसकी जमीन कब्जाने का आरोप लगा. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया, जो मीडिया में खूब चर्चा में रहा. बेतिया पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए कई इलाकों में ताबड़तोड़ छापेमारी की, लेकिन अब तक वह गिरफ्त से बाहर है.
ये भी पढें- झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन की तबीयत बिगड़ी, जमशेदपुर में भर्ती
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!