बीपीएससी छात्रों के खिलाफ पटना में हुए लाठीचार्ज के बाद छात्र आंदोलन तेज हो गया है. इस बीच, पप्पू यादव गर्दनिबाग में छात्रों के समर्थन में पहुंचे. उन्होंने छात्र आंदोलन को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा कि कुछ नेता आंदोलन को बेचने की कोशिश कर रहे हैं. पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि बीपीएससी में हो रही अनियमितताओं को नजरअंदाज किया जा रहा है और सिस्टम सही नहीं है. उन्होंने कहा कि छात्रों को गाली देकर हिंसक बनाया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने छात्रों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि वह राज्यपाल से मिलकर इस मामले में हस्तक्षेप की अपील करेंगे. पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना करते हुए कहा कि वह छात्रों के मुद्दे को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. छात्र भी आंदोलन जारी रखने की बात कह रहे हैं.