नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नए साल के पहले दिन बिहारवासियों को शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर तेजस्वी ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नए साल में बिहार से NDA की विदाई तय है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना करते हुए कहा कि 20 साल तक एक ही बीज खेत में डालने से फसल और जमीन दोनों खराब हो जाते हैं. तेजस्वी यादव ने संकल्प लिया कि वे बिहार में बेरोजगारी और पलायन को समाप्त करेंगे और नई, सकारात्मक सरकार बनाएंगे. इसके अलावा, तेजस्वी ने कहा कि नए साल में बिहार को आगे बढ़ाने के लिए अब नए बीज डालने का समय आ गया है. साथ ही उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस साल नीतीश कुमार की विदाई तय है और वे अपनी विदाई यात्रा पर हैं.