रांची में आज राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी विधायक पत्नी कल्पना सोरेन ने राजभवन में मुलाकात की और उन्हें नववर्ष 2025 की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया, जिसमें उन्होंने राज्यवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी और झारखंड के समग्र विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की. हेमंत सोरेन ने कहा, "नववर्ष 2025 में हम सब मिलकर राज्य को शहीदों के सपनों के अनुरूप आगे बढ़ाएंगे." उन्होंने राज्य के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों तक विकास की योजनाओं को पहुंचाने का संकल्प लिया और सभी की खुशहाली, समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना की.