नए साल 2025 के पहले दिन बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का जन्मदिन है और इस अवसर पर उनके आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा है. लोग राबड़ी देवी और उनके पति लालू यादव को नववर्ष और जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं. राबड़ी देवी के आवास पर यह दृश्य देखने को मिला कि राजनीतिक नेताओं, पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की बड़ी संख्या यहां बधाई देने के लिए आई. राबड़ी देवी और लालू यादव दोनों मिलकर सभी को धन्यवाद देते हुए नए साल के मौके पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दे रहे हैं. इस मौके पर जी मीडिया संवाददाता रूपेंद्र श्रीवास्तव ने राबड़ी देवी के आवास से रिपोर्टिंग की.