धनबाद में नए साल के स्वागत में बॉलीवुड सिंगर रूपाली जग्गा ने यूनियन क्लब में धमाकेदार लाइव परफॉर्मेंस दी. रूपाली ने अपने लोकप्रिय बॉलीवुड गानों से मंच पर जलवा बिखेर दिया, जिसमें "तू है मेरी पहली ख्वाहिश", "तेरा मेरा छूटे न", "मेरा पिया बड़ा रंगीला" और "कभी जो बादल बरसे" जैसे गाने शामिल थे. उनकी आवाज़ पर धनबादवासियों ने जमकर थिरकते हुए रात का पूरा आनंद लिया. रूपाली ने शो के बाद कहा, "धनबाद आकर मुझे बहुत अपनापन महसूस हुआ. मैं यूपी के छोटे शहर से हूं और जब छोटे शहरों में कार्यक्रम करने आती हूं, तो एक खास जुड़ाव महसूस होता है." यह शो शहरवासियों के लिए यादगार बन गया.