नए साल 2025 के पहले दिन कोडरमा के तिलैया डैम में पर्यटकों और सैलानियों की भारी भीड़ जुटी. लोग नए साल के जश्न के लिए तिलैया डैम पहुंचे और बोटिंग का आनंद लिया, जबकि कुछ परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक का लुत्फ उठाते दिखे. तिलैया डैम के प्राकृतिक सौंदर्य और हरे-भरे वातावरण में सैर सपाटा भी किया गया. इस मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. 40 पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी और शराबियों और हुड़दंगियों पर नजर रखने के लिए पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर तैनात थे. वाहनों की चेकिंग और पार्किंग व्यवस्था भी ठीक तरह से की गई थी. रांची, हजारीबाग, पटना और गया जैसे शहरों से भी पर्यटक तिलैया डैम पहुंचे थे. पर्यटकों ने प्रशासन द्वारा किए गए इंतजामों को बेहतर बताते हुए नए साल के इस मौके को यादगार बताया.