इटली की रिसर्च स्कॉलर अल्फांसो इनरिका, जो पेंटिंग के क्षेत्र में कार्य कर रही हैं, हाल ही में मधुबनी पहुंची हैं. यहां वह दो सप्ताह तक मधुबनी पेंटिंग को बारीकी से सीखेंगी और इस दौरान मिथिला की सांस्कृतिक विरासत को भी समझेंगी. अल्फांसो ने कहा कि उन्हें मधुबनी पेंटिंग की सुंदरता और यहां के कलाकारों की कड़ी मेहनत बहुत प्रभावित करती है. उन्होंने भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश, राजस्थान, और पश्चिम बंगाल में भी पेंटिंग सीखी है, लेकिन मधुबनी पेंटिंग उन्हें सबसे आकर्षक लगी. वह इसे इटली और यूरोप में फैलाने का संकल्प ले चुकी हैं. इस यात्रा के दौरान, वह पेंटिंग के शिक्षिका रानी झा के मार्गदर्शन में कला का अभ्यास कर रही हैं.